रोटरी के प्रांतपाल अनिल अग्रवाल ने कहा
उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रान्तपाल अनिल अग्रवाल ने कहा कि रोटरी की 29 वर्षों की मेहनत के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की मौजूदगी में आयोजित समारोह में भारत को पोलियोमुक्त करने की घोषणा के बावजूद रोटरी आगे भी निरन्तर पोलियो मुक्त अभियान को जारी रखेगा, क्योंकि अब भी विश्व के तीन देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान व नाईजीरिया में पोलियो के वायरस मौजूद है।
वे आज रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि पोलियेां ग्रस्त उपरेाक्त तीन देशों के नागरिक भारत आते रहते है और इसी कारण यह वायरस पुन: भारत में न फैलें इसके लिए रोटरी क्लब सरकार के साथ सहयोग करते हुए इस अभियान को आगे भी जारी रख्ेागा। उन्होनें बताया कि यह प्रत्येक रोटेरियन के लिए गर्व की बात है कि देश से पोलियों उन्मूलन में रोटरी की भूमिका को विश्व स्तर पर सराहा गया है।
उन्होंने बताया कि रोटरी पोलियों उन्मूलन के बाद अब दक्षिणी-पूर्वी एशिया से निरक्षरता को समाप्त करना ही रोटरी का अगला मुख्य लक्ष्य है। इस अभियान के तहत प्रत्येक रोटरी क्लब अपने-अपने क्षेत्र में दो-दो विद्यालयों को गोद लेकर रोटरी के मापदण्डों के अनुरूप विद्यालय, छात्र एवं शिक्षकों का विकास करना है। रोटरी दूर दराज गांवों में बच्चों को साक्षर करने के बाद उनसे घर में अपने निरक्षर माता-पिता को भी साक्षर बनाने का संकल्प दिलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त रोटरी इस अभियान के साथ-साथ जल प्रबन्धन पर विशेष कार्य किया जाएगा ताकि क्षेत्र में जल की समस्या न उत्पन्न हो।
उन्होंने कहा कि शहर में संचालित सभी प्रकार केअंध विद्यालयों को बंद कर देना चाहिये क्योंकि देश में दुर्घटनाओं में मरने वालों की अंाखो को नेत्रहीन के प्रत्यारोपण करने के प्रयास किये जाने चाहिए ताकि पूर्ण रूप से अंधता निवारण हो सकेंं। आवश्यकतानुसार राजकीय विद्यालयों में रोटरी द्वारा महिला शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा।
रोटरी सर्विस ट्रस्ट के चेयरमेन पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय द्वारा अब दक्षिण एशिया में सम्पूर्ण साक्षरता पर बल दिया गया है। जिसके अन्तर्गत स्कूल विकास,को-एडल्ट एज्यूकेशन,विद्याार्थी विकास एंव ई-लर्निंग की शिक्षा के साथ-साथ एंव शिक्षकों सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी।
क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि रोटरी क्लब उदयपुर अगले दो वर्षो में शहर में आई हॉस्पीटल के साथ-साथ आई बैंक खोल कर शहर में अंधता निवारण करने का प्रयास करेगा। रोटरी का शांति व सदभावना का प्रचार,विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाव व उपचार, मातृत्व एंव शिशु स्वास्थ्य,आर्थिक एंव सामुदायिक विकास किये जाने वाले विभिन्न सेवा कार्यो ध्यान रहेगा। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी, सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा,प्रान्तपाल मनोनीत रमेश चौधरी, सचिव सुरेन्द्र जैन सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।