उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रांतपाल अनिल अग्रवाल ने कहा कि जीवन में हर व्यक्ति को लालच करना चाहिये लेकिन वह सिर्फ सेवा करने का हो। इससे आनन्द मिलेगा। सेवा का लालच ही रोटरी की पहिचान है।
वे कल रोटरी क्लब उदयपुर की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर रोटरी बजाज भवन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ से सेवा करने वाला व्यक्ति ही दुनिया में सबसे बड़ा कहलाता है। झूठ से सच की ओर पलायन कराने वाला मार्ग सबसे बड़ा मार्ग कहलाता है। रोटरी द्वारा किये जाने वाले कार्य इतिहास बनाते है। उन्होनें कहा कि रोटेरियन को गरीब को नहीं रोजगार दिलाकर उसकी गरीबी को हटाने की ओर प्रयासरत होना चाहिए।
पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी ने कहा कि देश से पोलियो उन्मूलन रोटरी सदस्यों के सहयोग के बिना संभव नहीं था। पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने इस वर्ष रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 की ओर से रोटरी फाउण्डेशन में 3 करोड़ 20 लाख रुपए का अंशदान दिया जाएगा। इस अवसर पर सिंघवी ने तीन नये व्यक्तियों प्रभाष राजगडिय़ा, ललित जैन व आशीष शर्मा को शपथ दिलाकर रोटरी की सदस्यता ग्रहण कराई। समारोह को सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा व लक्ष्मणसिंह कर्णावट ने संबोधित किया।
टीच का कार्य का अनावरण : प्रांतपाल अनिल अग्रवाल ने रोटरी क्लब द्वारा शहर के पांच स्कूलों को गोद लेकर वहां साक्षरता का प्रचार करने हेतु वहां के शिक्षकों को पांच पोर्टेबल एम्पलीफायर प्रदान किये। अग्रवाल ने क्लब बुलेटिन व पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता महाकुम्भ के पेम्फलेट का विमोचन किया। उन्होंने रोटरी मेले में उल्लेखनीय सहयोग के लिए रोटरी क्लब उदयपुर की ओर से इनरव्हील अध्यक्ष शकुन्तला धाकड़ को 1 लाख का चेक प्रदान किया। गणेशघाटी स्थित महावीर विद्या मन्दिर स्कूल ने रोटरी क्लब को सेवा कार्यों के लिए 51सौ रूपयें का चैक प्रदान किया।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने कहा कि शीघ्र ही दूसरा रोटरी मोक्षरथ सडक़ों पर दौड़ेगा। इसके लिए हिन्दुस्तान जिंक से 11 लाख रूपये का चैक प्राप्त हुआ है। शीघ्र ही रोटरी आई हॉस्पिटल व अनाथाश्रम खोला जाएगा। सचिव सुरेन्द्र जैन ने पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से इस सत्र में अब तक किये गये सेवा का ब्यौरा दिया। टीच कार्यक्रम को ग्राम पंचायत स्तर से शुरू किया जाएगा, ताकि साक्षरता नीचले स्तर से शुरू हो सके। राष्ट्रीय स्तर पर पोलियो उन्मूलन के लिए सम्मानित किये गये डॅा. यशवन्त कोठारी को क्लब की ओर से प्रांतपाल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होनें इस वर्ष क्लब को सहयोग करने वाले 16 सदस्यों को उपारना ओढ़ाकार स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जहंा प्रारम्भ में श्रीमती राजेन्द्र चौहान ने ईश वंदना प्रस्तुत की वहीं अंत में सचिव सुरेन्द्र जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मंच पर प्रांतपाल मनोनीत रमेश चौधरी, इन्टरेक्ट क्लब आलोक एवं मूक एवं बधिर विद्यालय के सदस्य भी उपस्थित थे।