सकल राजपूत महासभा मेवाड़ की बैठक में किया आह्वान
उदयपुर। सकल राजपूत महासभा मेवाड़ के कार्यकारी अध्यक्ष तनवीरसिंह कृष्णावत ने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने और एक सूत्र में बांधने के लिए नवगठित महासभा के सदस्य बनकर संगठित हों।
वे सोमवार को थाणा हाउस समीप माता जी मन्दिर परिसर मे सकल राजपूत महासभा उदयपुर शहर के कार्यकर्ताओं की पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेवाड़ क्षेत्र में देश के किसी भी भाग से आए हुए राजपूतों को एक जाजम पर लाकर उनके सुख-दुख में भागीदार बनने के उद्देश्य से महासभा का गठन किया गया है।
राष्ट्र हित में करे मतदान : कृष्णावत ने कहा कि सकल राजपूत महासभा इस बार किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं कर रही हैं। कार्यकर्ता स्वविवेक से राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करें। कार्यक्रम में जिला महामंत्री भानु प्रताप सिंह ने कहा कि युवाओं को संस्कारित बनाने के लिए समाज के एकमात्र संगठन मेवाड क्षत्रिय महासभा और बुजुर्गों का मार्गदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर रविन्द्रसिंह शेखावत, उपाध्यक्ष सम्भय सिंह गुल्लर, जितेन्द्रसिंह चौहान, राजपाल सिंह, कार्तिक के सिंह, डॉ. जयसिंह जोधा तथा घनश्याम सिंह भीण्डर ने विचार व्यक्त किए। संचालन रविन्द्र सिंह चौहान ने किया।