पिस्टल व कारतूस जब्त, एक गिरफ्तार, अवैध हथियारों की धरपकड़ जारी
उदयपुर। सूरजपोल थाना पुलिस ने सोमवार को दो तस्करों से तीन किलो अफीम बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उल्ले खनीय है कि कोटड़ा में कल एक युवक को गिरफ्तार कर अवैध पिस्टल व छह कारतूस बरामद किए गए थे।
पुलिस अधीक्षक अयजपाल लाम्बा ने बताया कि जिले मे अवैध हथियारों की धरपकड़ एवं मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी सिटी राजेश भारद्वाज, उपाधीक्षक गोवर्धन लाल एवं मुरलीधर किराडु के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में उदयापोल बस स्टैण्ड के सामने से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। इनमें भीमरलोई पचपदरा, जिला बाड़मेर निवासी प्रहलाद पुत्र जेठाराम जाट तथा हरलाल उर्फ हरिराम पुत्र मानाराम जाट शामिल थे। अफीम डोड़ा पोस्त का सेवन करने वाले इन आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर सूरजपोल थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा, कांस्टेबल समयसिंह, श्यामसुन्दर, रामनरेश, राकेश, मोहम्मद अतहर, रामकुमार, राजेश मेहता, गुलजार ने हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से तीन किलो अफीम बरामद हुई। जिसका बाजार मूल्य दो लाख रुपए बताया गया। एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह उक्त माल कहां से लाए तथा कहां लेकर जा रहे थे, इस संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।
अवैध पिस्टल एवं छह कारतूस के साथ गिरफ्तार
कोटड़ा में तीन पिस्टल व कारतूसों के साथ पकड़े गए कोटड़ा निवासी चेतन कुमार पुत्र भगतराम बुम्बडिया से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने एक पिस्टल व एक कारतूस गोहावाड़ा के कल्याणसिंह पुत्र कालूसिंह गरासिया को बेची थी। इस पर पुलिस ने उसकी तलाश की तथा वह खाराबेरी रोड से पकड़ा गया। बावलवाड़ा थानाधिकारी धनराज मीणा, सिपाही संजय कुमार भारद्वाज, नरेन्द्र कुमार, लक्ष्मणलाल, बाबूलाल ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस के पहुंचने पर वह भागने लगा तो उसका पीछाकर उसे दबोच। उसने कमर की अंट में एक लोडेड पिस्टल फंसा रखी थी। पिस्टल में एक कारतूस था। पूछताछ में कल्याणसिंह ने बताया कि वह शराब की अवैध तस्करी का काम करता है तथा गोहावाड़ा हाल मुकाम कोटड़ा निवासी रमेश पुत्र नारायण गाड़ोलिया (लुहार) तथा कोटड़ा निवासी चेतन कुमार पुत्र भगतराम बुम्बडिया के लिए काम करता था। हाल ही उसने यह हथियार रमेश व चेतन से तीस हजार रुपए में खरीदा था। उससे पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है।