पडृूणा टोल नाके पर उतरने के बाद पुलिस को देख जंगल की ओर भागे
उदयपुर। बहुचर्चित प्रवीण पालीवाल हत्याकांड के 23 दिन से फरार दोनों शूटरों को पुलिस ने पडूणा टोल नाके के समीप जंगल में भागते समय दबोच लिया। वारदात के बाद आरोपी देश के तीन महानगरों में घूमे तथा पैसा खत्म होने पर उदयपुर लौटते समय पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने बताया कि प्रवीण की हत्या में फरार शूटर गायरियावास निवासी चंचल महाराज पुत्र रमेश खमेसरा और दुल्हावतों का खेड़ा निवासी दलपतङ्क्षसह पुत्र रणसिंह राजपूत को आज पडृूणा टोल नाके और अहमदाबाद से आने की सूचना पर पुलिस दल ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह उदयपुर जाने के लिए निजी कार का इंतजार कर रहे थे। वारदात के बाद उदयपुर से अहमदाबाद,मुम्बई व चेन्नई भाग गए थे। 23 दिन तक घूमने से पैसे खत्म हो जाने पर उदयपुर आ रहे थे। सीआई नरपतसिंह के नेतृत्व में आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। कल आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। स्मरण रहे इस हत्याकांड के मुख्य षडय़ंत्रकारी नरेश वाल्मीकि के अलावा, उसके भतीजे साहिल, करणसिंह तथा रैकी करने वाले विजय रावल व सुभाष लौहार को गिरफ्तार कर लिया।