उदयपुर। जिले के सलूम्बर तथा ऋषभदेव थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात हुई दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। सलूम्बर क्षेत्र में वैद्यनाथजी की धूणी के समीप ट्रक व टवेरा की भिडंत में दो मित्रों की जबकि ऋषभदेव क्षेत्र में कागदर हाईवे पर सर्विस लाइन में टैंकर में बाइक सवार युवक-युवती जा घुसे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमावर रात पौने बारह बजे उदयपुर से बांसवाड़ा जा रही टेवरा कार वैद्यनाथजी की धूणी के समीप विकट मोड पर गल साइड से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में खांदू कॉलोनी बांसवाड़ा निवासी प्रीतम (20) पुत्र मांगीलाल यादव की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके मित्र छींद निवासी जितेंद्र (25) पुत्र वि_ल यादव ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में खांदू कॉलोनी बांसवाड़ा निवासी जगदीश (26) पुऋ शंकरलाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जगदीश को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजन बांसवाड़ा लेकर रवाना हो गए। बताया गया कि जितेंद्र कुवैत में नौकरी करता था और कुछ समय पहले गांव आया था। जबकि जगदीश प्रोपर्टी का काम करता था। पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक उदयपुर में किसी मैकेनिक के यहां यामाहा बाइक को देखने आए थे।
उधर, ऋषभदेव थाना क्षेत्र में कागदर हाईवे पर सर्विस लाइन में खेरवाड़ा से उदयपुर की ओर आ रहे टैंकर से बाइक सवार युवक व युवती जा भिड़े। जिससे दोनों की मौत हो गई। मंगलवार सुबह उनकी शिनाख्त कटेवड़ी खेरवाड़ा निवासी नरेश (19) पुत्र रूपलाल मीणा तथा कागदर भाटिया निवासी मैना (16) पुत्री राजेश मीणा के रूप में हुई। पता चला कि युवक व युवती उदयपुर में रहकर पढ़ाई करते थे। दोनों के पिता पुलिस में कार्यरत हैं। कुछ समय पहले ही दोनों की सगाई हो चुकी थी।