उदयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध हथियारों की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के दौरान माण्डवा थाना पुलिस ने बुधवार को अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हनुमान प्रसाद के निर्देशानुसार बुधवार को मुखबिर की सूचना पर जूड़ा बस स्टैण्ड से कोटड़ा गुजरात की ओर अवैध हथियार की आपूर्ति करने के लिए जा रहे जूड़ा निवासी करीम खां उर्फ डॉन पुत्र फिरोज खां नामक व्यक्ति को पकड़ा।
थानाधिकारी भगवत सिंह के साथ सहायक उप निरीक्षक रमेश चन्द्र, सिपाही रणधीर सिंह व भल्लाराम ने बस स्टैण्ड पहुंच नाकाबंदी की। करीम की तलाशी ली तो उससे एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस मिला। हथियार के बारे में पूछताछ पर आरोपी ने कहा कि उसने यह हथियार कूकावास निवासी चेतन कुमार पिता बगतराम बुम्बडिया से खरीदना बताया। जबकि अभियुक्त चेतन कुमार ने मध्यप्रदेश से काफी से काफी मात्रा में अवैध हथियार (पिस्टल) लाकर कोटड़ा व आसपास के क्षेत्र में सप्लाई किए जाने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि गत छह अप्रेल को कोटडा पुलिस ने चेतन कुमार के कब्जे से 3 पिस्टल व 6 कारतुस जब्त किए तथा उससे हुई पूछताछ के बाद सात अप्रेल को बावलवाडा पुलिस ने कल्याणसिह पुत्र कालुसिह गरासिया से एक पिस्टल व छह कारतूस बरामद उसे गिरफ्तार किया था। इधर, अभियुक्त करीम खां उर्फ डॉन से बताया कि चेतन का कोटड़ा निवासी साथी रमेश गाडीया लुहार ने उक्त हथियार आपूर्ति करने में सहयोगी है।