उदयपुर। लोकसभा चुनाव 2014 में मतदाता जागरूकता हेतु रैनबो के इन्द्र धनुषी रंग बिखेरने व जिले के समस्त मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निधारित बैंगनी रंग से सजे वाहनों (बाईक) की रैली का आयोजन जिला मुख्यालय स्तर पर बुधवार 09 अप्रेल को किया गया। वाहन रैली को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
बाईक रैली सम्भागीय आयुक्त कार्यालय से सांय 4 बजे प्रारम्भ होकर सहेलियों की बाडी़, सेवा मंदिर चौराहा, फतहपुरा चौराहा, सुखा$िडया सर्कल, रॉयल मोटर्स के सामने होते हुए, चेटक सर्कल, हाथीपोल, अश्विनी बा$जार, देहलीगेट, बापुबा$जार, कॉलेज रोड़, मनामा मोटर्स, सेवाश्रम चौराहा, हिरणमगरी सेक्टर 3, 4, 5 एवं 6 होते हुए कृषिमण्डी, रेती स्टेण्ड, इण्डियन ऑयल डिपॉ, सामुदायिक भवन सेक्टर 11 होते हुए वी.एस.एस. मोटर्स से पारस तिराहा, पटेल सर्कल, रेल्वे स्टेशन होते हुए उदियापोल चौराहा पर सम्पन्न हुई। ‘रैनबो वीक‘ के दूसरे दिन 10 अप्रैल को प्रात: 8 से 10 बजे ‘रंगोली लोकतंत्र की‘ सार्वजनिक स्थलों पर रंगोली का आयोजन किया जाएगा।