इन्फोरमेशन सिक्यूरिटी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नवाचार
उदयपुर। वेदान्ता समूह की जस्ता-सीसा एवं चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान ज़िंक को इन्फोरमेशन सिक्यूरिटी टेक्नोलोजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट निष्पादन एवं नवाचार के लिए ‘टॉप 100 सीआईएसओ अवार्ड’ Top 100 CISO Awards से पुरस्कृत किया गया।
टॉप 100 सीआईएसओ अवार्ड सूचना सुरक्षा टेक्नोकलोजी प्रणाली में उत्कृष्टता एवं विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है। यह सम्मान भारत, अमेरिका, यूरोप एवं एशिया पेसिफिक क्षेत्रों में भी समान कार्य प्रणाली के लिए प्रदान किया जाता है। हिन्दुस्तान जिंक में वित्तीय लेखा-जोखा, प्रोडक्श्न डेटा, एच.आर. एक्टीविटिज तथा अन्य सभी कार्यालय कार्य सेप प्रणाली के माध्यम से संचालित तथा सम्पन्न किए जाते हैं।
पुरस्कार एन. रन्स, जर्मनी के प्रबन्ध निदेशक डॉन ली ने आगरा में होटल रेडिसन ब्यूलूजर में गत 9 अप्रेल को आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया। हिन्दुस्तान जिंक की ओर से यह पुरस्कार हिन्दुस्तान जिंक के वाईस प्रेसीडेंट (आईटी) पी. के. निजावन ने ग्रहण किया। हिन्दुस्तान ज़िंक को अपने इन्फॉरमेशन टेक्नोरलोजी के क्षेत्र में नवाचार व उत्कृष्ट योगदान के लिए 2012 में भी ‘सीआईओ100 अवार्ड’ CIO100 Awards तथा ‘नैसकॉम आई.टी. यूजर अवार्ड’ NASSCOM IT User Award 2012 एवं सीआईओ एस्टयूट100 अवार्ड-2013 मिल चुका है। गौरतलब है कि हिन्दुस्तान जिंक को ‘बेस्ट रन आईटी ऑर्गनाइजेशन’ के लिए एसएपी एस पुरस्कार-2011 (SAP ACE Awards- 2011) प्रतिष्ठित सम्मान से भी पुरस्कृत किया गया है।