उदयपुर। मतदान जागरूकता के तहत विभिन्ना महाविद्यालयों, स्कूुलों, एनसीसी, निजी संस्थारन प्रतिष्ठाणनों द्वारा भी अपने स्ततर पर विविध प्रयास जारी हैं। कोई रंगोली बनाकर तो कोई रैली निकालकर मतदान के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं।
मिसाल सेवा संस्थापन की पदाधिकारियों ने रंगोली बनाकर 17 व 24 अप्रेल को मतदान करने का आग्रह किया वहीं लायनेस क्लब लेकसिटी की महिला सदस्याओं ने सुखाडिय़ा सर्किल के चारों ओर सुन्दर एंव आकर्षक रंगोली बनाकर मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक किया। क्लब अध्यक्ष देवबाला भण्डारी ने बताया कि इसके साथ ही मतदाताओं को संदेश लिखे बैनर्स, स्टीकर्स के माध्यम से भी जागरूक करने का प्रयास किया। इस अवसर पर देवबाला भण्डारी, सकीना रंगवाला, कल्पना भण्डारी, माना पानगडिय़ा, रमा हिरण, निरूपमा पूनमिया, माया सिरोया, कान्ता भदादा, पुष्पा मेहता एवं रेणु बांठिया ने सहयेाग दिया।
उजियारा लोकतंत्र का : मतदाता जागरूकता‐ रेनबो सप्ताह के तहत बुधवार शाम विश्वविद्यालय द्वार से लेकर केशवनगर तक 10वी‐ राज‐ बटालियन एनसीसी केडेट की सीटीएई इकाई ने उजियारा लोकतंत्र का नाम से मोमबतियां हाथों में लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली के तहत एन‐सी‐सी‐ केडेटस एवं एनएसए के करीब 50 छात्र बैनर थामे मेरा मत, मेरा अधिकार, मेरा कर्तव्य की सौगात देकर मतदाताओं को जागरूक किया। रैली आयेाजक सीटीएई एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पी. एस. राव, खेल प्रभारी इंजीनियर मंजीत सिंह तथा डॉ. के. के. यादव सहायक प्राध्यापक ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
महिलाएं आज निकालेंगी रैली : मतदान के प्रति जनता और विशेषकर महिलाओं में जागरूकता बढ़़ाने हेतु शुक्रवार 11 अप्रेल को शहर के विभिन्न महिला संगठन मिलकर एक विशाल रैली निकालेंगे। कार्यक्रम संयोजिका पिंकी माण्डावत ने बताया कि जिला कलेक्टर आशुतोष एटी पेडणेकर ने कल जिला कलेक्ट्री परिसर में महिला संगठनों के साथ आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। रैली शुक्रवार प्रात: 10 बजे कोर्टचौराहा से प्रारम्भ होगी। माण्डावत ने सभी महिलाओं से आग्रह किया है कि वे रैली में नीले रंग की साड़ी या इसी रंग सलवार कमीज पहनकर आयें।
विद्या भवन पॉलिटेक्निक : 9 से 11 बजे तक विद्या भवन पॉलीटेक्निक की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं कम्यूनिटी डवलपमेन्ट इकाई की ओर से साइफन चौराहे पर रंगोली बनाई गई, जिसमें मतदान अवश्य करने का संदेश प्रदर्शित किया गया।