मंच पर कुमारी शैलजा, सचिन पायलट, राहुल गांधी के अतिरिक्त डॉ. दयाराम परमार, मिर्जा इरशाद बेग, शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडि़या एवं लालसिंह झाला को स्थान मिला।
– राहुल के संबोधन के दौरान सीपी जोशी गुट के कतिपय कार्यकर्ता बार बार सीपी जोशी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे जिस पर सचिन पायलट एवं कुमारी शैलजा ने इशारा कर बैठने और नारेबाजी बंद करने को कहा।
– सभास्थल पर जाने वाले हर व्यमक्ति की जांच की जा रही थी। उनकी जेब से माचिस, तम्बाकू, गुटखा आदि सारे निकाल लिए गए जिसका ढेर लग गया।
– गर्मी में पीने के पानी की लोगों को काफी तलब लगी। सभास्थतल के अंतिम छोर पर टैंकर लगाया गया था जिससे पानी पीकर लोगों ने प्यासस बुझाई।
– कुछ ग्रामीण तो बैंड बाजे बजाते हुए सभा में पहुंचे।
– सभा के अंत में राहुल डी के घेरे को तोड़कर आ गए और पूरा चक्कर लगाते हुए सभी से हाथ मिलाया।
– राहुल के आगमन से पहले पूर्व जिला उपप्रमुख छगनलाल जैन, जगदीशराज श्रीमाली, डूंगरपुर के भगवतीलाल रोत आदि ने संबोधित किया।
– राहुल गांधी के विद्या भवन हेलीपेड पर सांसद प्रत्याशी रघुवीर सिंह मीणा, पूर्व विधायक बंसतीदेवी मीणा ने स्वागत किया।
– सभा स्थल पर सेवादल कार्यकर्ताओं ने मदन पण्डित, देवेन्द्र मीणा, दयालाल चौधरी, गोपाल नागर, विष्णु पटेल, राजकुमार सुहालका ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
– यहां राहुल गांधी ने जिले के जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष तथा सभा स्थल की व्यवस्था संभाल रहे हेमन्त श्रीमाली, कमल सिंह चौधरी, दिनेश दवे, कौशल नागदा, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर राजस्थान की पेंशन व मुफ्त दवा योजना तथा महिला अत्याचारों के सम्बन्ध में फीडबैक लिया।