महावीर जैन परिषद के नौ दिवसीय समारोह में भक्ति गीत संध्या, नाट्य प्रस्तुति
उदयपुर। त्रिशला के नंदन को वंदन हमारा. . आया हूं मैं तो प्रभुजी चांदनपुर में . . जैसे भक्ति गीतों से शुक्रवार शाम टाउनहॉल परिसर गूंज उठा। इस दौरान नृत्य, भजन, नाटिकाएं, नृत्य नाटिकाओं आदि की भव्य प्रस्तुतियां दी गईं। तालियों की गडग़ड़ाहट से अनेक बार परिसर गूंज उठा।
श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2613 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत महावीर जैन परिषद के बैनर तले हो रहे नौ दिवसीय कार्यक्रमों की शृंखला में सातवें दिन शुक्रवार को टाउनहॉल स्थित परिसर में जैन समाज के विभिन्न महिला संगठनों की ओर से ये प्रस्तुतियां दी गईं।
आरंभ में सोनल सिंघवी, सीमा कच्छारा एवं ऋतु पारख ने मंगलाचरण किया। भक्ति संध्या की शुरुआत प्रमिला पोरवाल के संयोजन में मरुदेवा मंडल की छाई खुशियां हैं, मिट गई पीर. . पर नृत्य प्रस्तुति से हुई। इसके बाद संतोष मेहता के नेतृत्व में श्राविका संघ की महिलाओं ने लाल गुलाल उड़ रहा है देखो. . नलिनी लोढ़ा के संयोजन में लोकाशाह जैन मित्र मंडल की वीर म्हारा झूल रहा सोने के. ., आशा कोठारी के संयोजन में दिगम्बर जैन दशाहुमड़ महिला मंडल की आकर्षक तारक मेहता का उल्टा चश्मा की नाट्य प्रस्तुति दी गई।
नीला तलेटिया के संयोजन में दिव्य कुसुम मंगल मैत्री की ओ पालनहारे. ., झनकार मोगरा के संयोजन में ब्राह्मी महिला मंडल की तेरी मूरत मन में बसाए पर नृत्य और निर्मला जैन के संयोजन में आयड़ भक्ति मंडल की भजन प्रस्तुति हुई। प्रमिला दलाल के संयोजन में देवगढ़ मदारिया मंडल की आ लौट के आ जा महावीर भजन प्रस्तुत किया गया वहीं मंजू फत्तावत के संयोजन में श्री महावीर युवा मंच संस्थान की नेम राजूल पर नृत्य नाटिका पेश की गई। उर्मिला नागौरी के नेतृत्व में बड़ी सादड़ी जैन मित्र मंडल की अमर कुमार पर नाटक तथा रेखा रानी जैन के नेतृत्व में कुंथु जागृति महिला मंच के संयोजन में महावीर प्रभु के दर पे ढोल बाजे. . पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी गई।
मंजू धर्मावत के संयोजन में देवेन्द्र महिला मंडल की भक्ति की है रात पर नृत्य, पुष्पा मोदी के संयोजन में पुष्प बहू मंडल की महावीर जयंती देखो आई एवं शशि चह्वाण के संयोजन में सन्मति महिला मंडल की ओर से त्रिशला के नंदन को वंदन हमारा पर भजन प्रस्तुति दी गई। सीमा कच्छारा के नेतृत्व में तेरापंथ महिला मंडल की महावीर मन में बसाउंगी पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। मंजू मेहता के संयोजन में पद्मावती भक्ति मंडल का छोटा सा मंदिर बनाएंगे, अनिता नाहर के नेतृत्व में अरिहंत महिला मंडल की ओर से मां त्रिशला के प्यारे ने. . पर भजन गाकर लोगों को हर्षाया।
सोनल सिंघवी के नेतृत्व में आराधना महिला मंच के आया हूं मैं तो प्रभुजी चांदनपुर गांव में की नृत्य प्रस्तुति पर श्रोता बैठे बैठे थिरक उठे। ऋतु पारख के संयोजन में शत्रुंजय भक्ति मंडल एवं ममता सुराणा के नेतृत्व में सम्यक सेवा संस्थान के चांदनपुर के महावीर अतिवीरा पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। अंजना गंगवाल के संयोजन में सर्वेशा मंडल की ओर से नशा मुक्ति पर नाटक प्रस्तुत किया गया वहीं नयना दोशी के नेतृत्व में जैन जागृति महिला मंडल की ओर से मंदिर में शृंगार क्यों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए भक्ति संध्या में सकल जैन समाज के महिला संगठनों द्वारा प्रस्तुतियां देने पर हर्ष व्यक्त करते हुए आभार जताया। मुख्य अतिथि जावद (मध्यप्रदेश) के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, अरुणोदय आट्र्स के निदेशक पुष्पेन्द्र परमार, चैम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी, ओसवाल सभा के अध्यक्ष दिलीप सुराणा, समाजसेवी एवं व्यवसायी दिनेश मेहता का परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर, शांतिलाल नागदा, सुमतिलाल दूदावत, यशवंत आंचलिया, विनोद भोजावत, गणेशलाल मेहता ने मेवाड़ी पगड़ी, माल्यार्पण, उपरणा ओढ़ा स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। रजिस्टे्रशन का जिम्मा ऋतु मारू एवं मुक्ता जैन ने संभाला तो बैठक व्यवस्था को सुचारू बनाने में प्रणिता तलेसरा, झनकार मोगरा, संतोष मेहता, मंजू धर्मावत, प्रमिला पोरवाल ने सहयोग दिया। भक्ति संध्या का सफल संचालन विजयलक्ष्मी गलुण्डिया एवं निर्मला जैन ने किया।
भक्ति गीतों भरी शाम :- महावीर जैन परिषद एवं पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में भोपाल की केशव जैन एण्ड पार्टी शनिवार को गीतों भरी शाम की प्रस्तुति देगी।