महावीर जयंती पर आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा
उदयपुर। श्रमण भगवान महावीर का 2613 वां जन्म कल्याणक महोत्सव पर महावीर जैन परिषद के बैनर तले नौ दिन से चल रहे कार्यक्रमों के तहत रविवार को अंतिम दिन शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें सकल जैन समाज के लोग भाग लेंगे।
परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि नौ दिन के चल रहे कार्यक्रमों के तहत अंतिम इिन रविवार सुबह टाउनहॉल से भव्य शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा का आगाज तपोनिधि से अलंकृत जीवनसिंह लीलादेवी मेहता के ध्वजारोहण से होगा।
यह रहेगा रूट : इस बार यात्रा का रूट मंडी के संकरे रास्तों के कारण बदला गया है। शोभायात्रा टाउनहॉल से रवाना होकर सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट, भूपालवाड़ी, बड़ा बाजार, घंटाघर, मोती चोहट्टा, हाथीपोल, अश्विनी बाजार होते हुए वापस टाउनहॉल पहुंचेगी। रास्ते में 108 स्वाागत द्वार लगाए जाएंगे। रास्ते में स्टॉलें लगाकर शीतल पेय, मिल्कर रोज, छाछ आदि का वितरण किया जाएगा।
ऐसी रहेगी शोभायात्रा : शोभायात्रा के आरंभ में जैन ध्वज से सजी धजी एस्कॉर्ट चलेगी। इसके पीछे बच्चे स्केटिंग करते चलेंगे। रजवाड़ी शान गजराज भी शोभायात्रा की शान बढ़ाएंगे। इसके पीछे ऊंटगाड़ी पर शहनाई वादक भक्ति धुनें बिखेरते चलेंगे।
फत्ताावत ने बताया कि ऊंटगाड़ी के बाद 31 बाइकर्स की रैली रहेगी जो नियत गणवेश में वाहन संचालन करेंगे। इनके पीछे ही 5 घुड़सवार जैन ध्वज के साथ शोभायात्रा में चलेंगे। इनके पीछे जैन प्रतीक रहेगा और इनके साथ ही सप्तकिरण रथ चलेगा। इसके बाद केसरिया गणवेश में मास्टर बैंड भगवान महावीर के प्रति अपनी श्रद्धा भक्ति गीतों के माध्य म से बिखेरेगा। फिर सामाजिक कुरीतियों की रोकथाम के साथ पर्यावरण, स्वच्छधता, भगवान महावीर के 5 महाव्रत, कन्या भ्रूण हत्या, जल संरक्षा, सेवा एवं परोपकार, नशामुक्ति तथा शाकाहार से सम्बन्धित झांकियां रहेंगी।
जैन नीति नवयुवक मंडल का बैंड णमोकार महामंत्र की धुनें बिखेरता चलेगा। इनके बाद जैन समाज के विभिन्न संगठन चार चार की पंक्तियों में अपने अपने बैनर के साथ चलेंगे। फिर श्री दिगम्बर बीसा नरसिंहपुरा समाज का बैंड अपनी प्रस्तुतियां देता चलेगा। दिगम्बर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का बैंड रहेगा। इनके साथ ही स्कूली बालक-बालिकाएं शोभायात्रा में रहेंगे। अग्रवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय का बैंड रहेगा और इनके पीछे समाज के पुरुष श्वेत वस्त्रों में रहेंगे। इनके साथ ही गुण बाल जैन मंडल का बैंड रहेगा। हाथीराम की भजन मंडली पूरे रास्ते भजन प्रस्तु ति देती देगी और इसके पीछे मयूर बैंड अपनी प्रस्तुतियां देगा। इनके पीछे अंत में रंग-बिरंगे वस्त्रों में सुशोभित जैन समाज की महिलाएं रहेंगी।
प्रभावना वितरण : टाउनहॉल में समापन पर नारायण सेवा संस्थातन, समाज भूषण किरणमल सावनसुखा एवं नाकोड़ा ज्योतिष संस्थान के संस्थापक कांतिलाल जैन की ओर से प्रभावना वितरण की जाएगी। यहीं दिगम्बर जैन खंडेलवाल समाज की ओर से ठंडाई वितरण किया जाएगा।