उदयपुर। झील हितैषी नागरिक मंच, कृति सेवा मंच, होटल लीला पैलेस, पर्यावरण शिक्षा समिति, लोकजन सेवा संस्थान, नारी उत्थान संस्थान के तत्वावधान में नागनगरी में झील में श्रमदान कर लगभग डेढ़ डम्पर जलकुंभी निकाली गई वहीं बजरंग सेना मेवाड़ के तत्वाेवधान में सर्वऋतु विलास स्थित सगसजी मंदिर के पास ऐतिहासिक बावड़ी की साफ सफाई कर उसका रूप निखार दिया।
नागानगरी के मस्जिद के इमाम हाफिज नईम अख्तर ने कहा कि धार्मिक स्थानों के आसपास साफ-सफाई रहनी चाहिए जबकि यहां आए दिन नालियां चौक होने पर गंदा पानी चौक में फैल जाता है। झीलों में गंदगी डालते है। सभी धर्म के लोगों से गुजारिश है कि झीलों में गंदगी नहीं डालें, इन्हें साफ रखे।
बजरंग सेना के संस्थापक कमलेन्द्रसिंह पंवार ने बताया कि बजरंग सेना मेवाड़ प्रतिमाह उदयपुर शहर की बावडी़ की साफ-सफाई करेगा। इस अवसर पर बजरंग सेना मेवाड़ के शंकरलाल माली, चुन्नीलाल सुथार, घनश्याम मीणा, करणवीरसिंह राठौड, महेन्द्र सिंह चौहान, शंकर अठवाल, पुखराज राजपुरोहित, देवीसिंह राठौड, शंकर सिंह पंवार तथा घनश्याम सिंह भीण्डर ने श्रमदान किया।