सिनर्जी इन विद्या भवन
उदयपुर। सिनर्जी इन विद्या भवन श्रंखला के तहत कार्यकर्ता गतिविधियां सोमवार को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुई। विद्या भवन की तेरह विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
सुबह छह बजे मतदान को प्रेरित करने के लिये फतहपुरा से देवाली तक बनी मानव श्रृंखला से प्रारम्भ हुई गतिविधि व दिन भर खेलकूद के बाद शाम को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने नई ऊर्जा से भर दिया। अध्यक्ष रियाज तहसीन ने “सुन्दरता साधारण एवं समर्पित होने में है” शीर्षक से नज्म प्रस्तुत की। शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के डॉ. एम. पी. शर्मा, व्यवस्था सचिव एस. पी. गौड़ सहित समस्त संस्था प्रमुखों ने विभिन्न कार्यक्रम दिये।
इनमें गांधीयन संस्थान की डॉ. कुमुद पुरोहित, शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्रियंका रावल, पंचायतीराज के केशव दवे, सोनाली शर्मा, बेसिक स्कूल की मंजू श्रीमाली, एसटीसी की ईशा शर्मा पॉलीटेक्निक के गौरव सिंह टांक, अमित कुशवाहा, विक्रम कुमावत एवं वीबीआरआई की डॉ. सबा खान, मोहनलाल के नृत्यों ने सभी का मन मोह लिया। संचालन प्रकाश सुन्दरम्, शगुफ्ता अंजुम एवं लक्ष्मी ने किया।