भाजयुमो शहर एवं देहात जिला का था संयुक्त आयोजन
उदयपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर एवं देहात जिला के संयुक्तध तत्वावधान में युवा शंखनाद रैली निकाली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रैली में देहात भाजयुमो के मंडलों झाड़ोल, सराड़ा, सलूम्बर के कार्यकर्ताओं की खासी संख्या रही।
नियत समय 12.15 से करीब पौन घंटे देरी से टाऊन हाल से रवाना हुई रैली को ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने हरी झण्डी दिखाई। यहां से रैली बापू बाजार, सूरजपोल, स्थल मंदिर, मुखर्जी चौक, सिंधी बाजार, बड़ा बाजार, मोती चोहट्टा, सिलावटवाड़ी, मालदास स्ट्रीट, मोचीवाड़ा, भड़भूजा घाटी मंडी की नाल व देहलीगेट होते हुए बैंक तिराहे पर पहुंचकर सभा में बदल गई।
पूरी रैली को केसरिया पगड़ी पहने युवा मोर्चा के लवदेव बागड़ी वॉकी टॉकी से सहयोगियों के साथ को ऑर्डिनेट कर रहे थे। सभा में मुस्लिम समुदाय की युवतियां-महिलाएं बुर्का पहनकर शामिल हुईं। रैली में युवाओं ने हर हर मोदी-घर घर मोदी, मोदी और कमल निशान मांग रहा है हिनदुस्तान, देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नरेन्द्र मोदी जैसा हो आदि नारे लगाए। आदिवासी युवा कार्यकर्ता हाथों में पार्टी के झंडे लिए थे तो गले में दुपट्टा पहले थे। सिर पर भी पार्टी के रंग की ही टोपियां लगाए हुए थे। युवा नरेन्द्र मोदी, वसुन्धरा राजे के मुखौटे लगाकर कार्यकर्ता चल रहे थे। देहलीगेट पर हुई सभा को कटारिया के अतिरिक्त मनोहर चौधरी, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, प्रमोद सामर, दिनेश भट्ट आदि ने संबोधित किया।