बजरंग सेना मेवाड़ की शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां
उदयपुर। बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से हनुमान जयंती के तहत सात दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को नगर निगम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा को समाजसेवी तख्तसिंह शक्तावत, प्रेमसिंह मदारा तथा कमलेन्द्र सिंह पंवार ने हरी झण्डी दिखाई।
शोभायात्रा में हनुमानजी की झांकी, राम परिवार, ओम बन्ना, महाराणा प्रताप, भगवान झूलेलाल, कन्या भ्रूण हत्या निषेध, मतदान की अपील करते बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे। शोभायात्रा नगर निगम से बापू बाजार, सूरजपोल चौराहा, अस्थल मन्दिर, मुखर्जी चौक, घण्टाघर, मोती चोहट्टा, मालदास स्ट्रीट, बडा़ बाजार, मण्डी की नाल होते हुए वापस नगर निगम पहुंची।
अखाडा़ प्रदर्शन : मार्ग में जगह-जगह वीर हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला के अध्यक्ष नरेन्द्र सोनी तथा उनकी टीम ने अखाडे़ के हैरतअंगेज करतब दिखाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। पहलवानों ने तलवारबाजी, चकरी, मुगदर तथा मुंह से मारूति वेन खींचकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बजरंग सेना मेवाड़ के शंकरलाल माली, चुन्नीलाल सुथार, घनश्याम मीणा, करणवीर सिंह राठौड़, महेन्द्रसिंह चौहान, शंकर अठवाल, पुखराज राजपुरोहित, देवीसिंह राठौड़, सुनिल कालरा तथा घनश्याम सिंह भीण्डर मौजूद थे।
बड़ी में वीर हनुमान जयंती महोत्सव आज
बड़ी स्थित वीर हनुमान मन्दिर पर मंगलवार को हनुमानजी की झांकी एवं महिलाओं एवं गांव के लोगों के नाच-गान के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। विशाल संगीतमय सुन्दरकाण्ड सांयकाल प्रसिद्ध कथावाचक पं. फतहलाल भट्ट करेंगे। साथ ही ग्रामवासियों द्वारा छप्पनभोग महोत्सव का प्रसाद एवं 51 किलो का रोट वीरहनुमानजी को धराया जाएगा। रात्रि में वीर हनुमान मन्दिर पर भजन संध्या होगी। इस सम्पूर्ण कार्य की व्यवस्था एवं आयोजन रत्नेश्वर विकास समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है। इसमें मंदिर के पुजारी भगवतीलाल भारद्वाज, एवं कार्यक्रम संयोजक नोजीराम चौबीसा, कैलाश चौबीसा के नेतृत्व में तैयारी पूर्ण कर आयोजन किया जायेगा।