जागरूकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने की भी उत्सुकता
व्हील चेयर पर भी पहुंचे मतदान करने
उदयपुर। लोकसभा चुनाव-2014 में मतदान के प्रति लोगों में उत्साह का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि बीमार होने के बावजूद मतदाताओं ने वोट देने का मौका नहीं छोड़ा। इसकी बानगी शहर के कई मतदान केंद्रों पर दिखी जहां परिजनों के साथ गाड़ी पर, ऑटो में सम्बन्धित मतदान केन्द्र पहुंचे और मतदान किया।
मावली के खेमपुर गांव में व्हीतल चेयर पर 90 वर्षीय मोतीलाल छाजेड़ ने मतदान किया वहीं शहर के तैयाबियाह स्कू्ल में शाम 5 बजे बाद मेहतों का पाड़ा निवासी 88 वर्षीया वृद्धा अपनी बहू एवं पौत्र के साथ ऑटो में आई और मतदान किया। कई युवाओं में पहली बार मतदान करने को लेकर भी उत्साऑह देखा गया। सेंट ग्रेगोरियस स्कूदल स्थित मतदान केन्द्र पर युवा पहुंचे और पहली बार मतदान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी का हस्ता क्षरित जागरूकता प्रमाण-पत्र प्राप्तर करने वालों में भी खासी होड़ रही। कुम्हाकरवाड़ा निवासी अश्विनी कुमार गौड़ सबसे पहले मतदान करने पहुंचे लेकिन एक युवा ने उनसे आग्रह किया जिस पर वे पीछे हट गए और उस युवक को मतदान केन्द्र पर पहला मतदान करने का अवसर दिया। युवक को जागरूकता प्रमाण पत्र मिलने पर खासा उत्सामहित दिखाई दिया। इसी प्रकार भू विज्ञान विभाग स्थित मतदान केन्द्रर पर सबसे पहले मतदान करने पर नीरज सिंघवी, जगदीश चौक स्थित मतदान केन्द्रत पर अरविंद सिंह मेवाड़ को प्रमाण पत्र दिया गया।
रही व्हील चेयर की दरकार
कई मतदान केन्द्रों पर बुजुर्ग पहुंचे लेकिन व्हीदल चेयर नहीं होने की स्थिति में मतदान नहीं कर पाए। जगदीश चौक स्कू ल स्थित मतदान केन्द्रन पर मतदाताओं का कहना था कि निर्वाचन विभाग इतना खर्च करता है। अगर एक व्हीाल चेयर भी उपलब्ध कराई जाए तो ऐसे मतदाताओं के लिए आसानी रहेगी।
चमनपुरा में डेढ़ घंटे रही ईवीएम खराब
इसी तरह शहर के शहर के चमनपुरा क्षेत्र में करीब डेढ़ घंटे तक एक ईवीएम मशीन खराब पड़ी। इस दौरान वहां पर लाईन लम्बी हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर तकनीकी अधिकारी पहुंचे और मशीन को ठीक किया। इस दौरान तेज गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वृद्ध हुए परेशान
इसी तरह चमनपुरा में मॉडल स्कूल में बनाए मतदान केन्द्र पहाड़ी पर काफी उंचाई पर होने के कारण वृद्ध लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस मतदान केन्द्र में चढऩे के करीब 80 सीढिय़ां चढऩी पड़ रही है और वृद्ध लोग हांफते हुए मतदान करने के लिए जा रहे है।
सडक़ नहीं बनने पर वोटिंग का बहिष्कार
झाडोल उपखण्ड क्षेत्र के सरवण और छाली बोकड़ा गांव के ग्रामीणों ने गांव में सीसी सडक़ नहीं बनने पर वोटिंग का बहिष्कार किया। सूचना पर मौके पर उपखण्ड अधिकारी ने तत्काल तहसीलदार को भेजा और समझाईश का काम शुरू कर दिया। दोनों ही गांव के ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है। दोनों गांवों के लोग गांव में सीसी सडक़ नहीं बनने से नाराज है। इस बारे में पोलिंग अधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर अधिकारियों में हडक़ंप मच गया। झाडोल उपखण्ड अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने जानकारी मिलने पर छाली बोकड़ा गांव में तहसीलदार और पानरवा थानाधिकारी को भेजा। इसके साथ ही सरवण गांव में सेक्टर मजिस्ट्रेट को भेजा। अधिकारियों ने दोनों गांवों से समझाइश की।