उदयपुर। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा शुक्रवार को विश्व विरासत दिवस के उपलक्ष्यण में गाइडों की कार्यशाला सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को होगी। यह पांच सप्तााह तक होगी।
फाउण्डेशन के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय की व्याख्याता डॉ. राजेश्वरी नरेन्द्रन शुक्रवार को गाइडों के समक्ष मेवाड़ के पूर्व शासकों द्वारा सत्ता चलाने के संबंध में जानकारी प्रस्तुत करेगी। कार्यशालाओं में गाइडों को पैलेस संग्रहालय में स्थापित किए गए नए आयामों, उनके इतिहास एवं उनकी भविष्य में उपयोगिता पर जानकारी दी जाएगी। मेवाड़ के इतिहास, कला, शिक्षा, पर्यावरण एवं ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में विषय विशेषज्ञ गाइडों को व्याख्यान देंगे एवं उनके प्रश्नों का जवाब भी देंगे।