उदयपुर। लायन्स क्लब उदयपुर द्वारा कल हिरण मगरी से. 4 स्थित लायन्स सेवा सदन में पूर्व प्रान्तपालों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें यह वर्षो बाद ऐसा अवसर आया जब उदयपुर के विभिन्न लायन्स क्लबों कुल 6 पूर्व प्रान्तपाल एक ही मंच एकत्रित हुए। पूर्व प्रान्तपालों ने इस अवसर पर को भावनात्मक गठजोड़ के साथ वैचारिक मतभेदों का अन्त बताया।
क्लब अध्यक्ष एन.एन.अग्रवाल ने बताया कि सम्मान समारोह में पूर्व प्रान्तपाल सी. के. गोयल, वी. के. लाडिया, श्याम एस. सिंघवी, आर. एल. कुणावत,अरविन्द शर्मा एंव डॅा. आलोक व्यास का तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर, शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल एवं प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व प्रान्तपाल श्याम एस. सिंघवी ने कहा कि सभी पूर्व प्रान्तपालों को एक ही मंच पर एकत्रित होना एक भावनात्मक गठजोड़ है जो वैचारिक मतभेदों का अन्त करता है। पूर्व प्रान्तपाल वी. के. लाडिया ने कहा कि यह सम्मान सभी पूर्व प्रानतपालों को उनकी समाज सेवा के कार्यो को लेकर जनता के प्रति सक्रियता की याद दिलाता हैै। लायन्स मल्टीपल में उदयपुर ही एक मात्र ऐसा शहर है जिसने अब तक सर्वाधिक 9 प्रान्तपाल दिए है। अरविन्द शर्मा ने कहा कि जिस घर या क्लब में बुजुर्गो एंव अनुभवी व्यक्तियों का सम्मान होता हो तो वह घर या क्लब काफी उन्नति करता है। संचालन क्लब सचिव आर.एस.चौहान ने किया। प्रारम्भ में श्रीमती एन. एन. अग्रवाल ने ध्वज वंदना प्रस्तुत की जबकि अन्त में अरविन्द रस्तोगी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में एस. एस. माण्डावत, के. एल. टाया, डॅा. रोशनलाल जोधावत, बी. एल. धुप्पड़, सुमित लुनिया, अध्यक्ष निर्वाचित राजेश खमसेरा, नरेन्द्र जैन, अरविन्द रस्तोगी, वी. के. बंसल, आशीष, प्रफुल्ल बोस एवं रोशनलाल जैन सहित अनेक सदस्य एवं लायनेस सदस्याएं उपस्थित थी।