उदयपुर। हालांकि अप्रेल का महीना चल रहा है। फिर भी मई-जून सी गर्मी का आभास दे रहा है। दो दिन से दिन के तापमान में भी वृद्धि हो गई है वहीं दोपहर में सड़कें सूनी हो गई हैं। जरूरी काम के अलावा शहरवासी दिन में निकलने से परहेज कर रहे हैं। वन्यजीवों के लिए गुलाबबाग में भी कूलर का प्रबंध किया गया है।
हालांकि सावों का सीजन है। अक्षय तृतीया 2 मई को है जिसे अबूझ सावे के रूप में मानकर विवाह किये जाते हैं। इनकी खरीदारी का दौर चल रहा है। स्कू लों में इस पूरे सप्ताह छुट्टी होने के कारण बच्चों को जरूर आराम मिल गया है। शाम ढलते ही सुखाडि़या सर्किल, टाउनहॉल, फतहसागर पर कुल्फी, गोटा की स्टालों पर खासी भीड़ देखी जा सकती है। गर्मी से वन्यजीवों को बचाने के लिए गुलाबबाग स्थित जू में भी कूलर का प्रबंध किया गया है।