गिरिजा व्यास के घर के सामने चोरों ने काटा चंदन का पेड़
आईजी के आवास से भी चुरा चुके थे
उदयपुर। केंद्रीय मंत्री और चित्तौडग़ढ़ संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गिरिजा व्यास के उदयपुर के दैत्यमगरी स्थित मकान के पास सत्यनारायण मंदिर से चोर चंदन का पेड़ काटकर कार में लेकर भागते समय पुलिस की नजर पड़ गई। रात ढाई बजे से पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरेापी को कोर्ट चौराहे के समीप दबोच लिया जबकि उसके तीन साथी भागने में सफल रहे। कार से चोरी किया चंदन पेड़ भी बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने बताया कि सत्यनारायण मंदिर में बीती रात सफेद रंग की कार से चंदन तस्कर आए। मंदिर के अहाते में लगा चंदन का पेड़ काट लिया। रात्रि गश्त में लगे मधुवन चौकी प्रभारी एएसआई मोहम्मद सलीम की नजर उन पर पड़ी तो वह पुलिस को देख गाड़ी में पेड़ का तना डालकर भागने लगे तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दे चारों तरफ नाकाबंदी कराई। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी। पुलिस ने घेराबंदी की तथा दैत्य मगरी से निकलने वाले रास्तों पर रात्रि गश्त दल व हॉक को लगाया गया। कोर्ट चौराहे से शास्त्रीसर्कल जाने वाले मार्ग पर हॉक ने चोरों की कार को रोक एक आरोपी को दबोच लिया। सराड़ा थाना क्षेत्र के गातोडज़ी वीरपुरा निवासी मोहन पुत्र नानालाल मीणा बताया। पुलिस की तलाशी लो उसमें चंदन पेड़ का बड़ा हिस्सा मिला। कार और चंदन की लकड़ी को जब्त कर तस्कर को पकडऩे के बाद हाथीपेाल थाने लाए, जहां उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके साथ तीन और साथी थी, जिनमें गोवद्र्धनविलास निवासी हीरालाल, निकुम्भ निवासी दिनेश मीणा व रामलाल थे, जो वारदात के बाद रास्ते में ही उतर गए थे। किस तरफ भागे उसे पता नहीं। आरोपी को आज अदालत में पेश किया, जहां उसे 22 अप्रेल तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए। रिमांड अवधि के दौरान उसके साथियों व अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी। चोरी की रिपेार्ट मंदिर में रहने वाले विश्राम कुटीर सहेलीमार्ग निवासी नारायण पुत्र हिम्मतराम शर्मा ने दर्ज कराई।
चंदन तस्करी में माहिर : पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इससे पहले वे गुलाब बाग से भी चंदन के कई पेड़ काटकर चुरा चुके हैं। पांच साल पहले उन्होंने एसीबी के तत्कालीन आईजी वीके गोदिका के सरकारी आवास से भी चंदन के पेड़ काटकर चुरा लिए थे।
यूं की वारदात : चंदन तस्कर अपने साथ इलेक्ट्रिक आरी लेकर आए थे। जिससे उन्होंने चंदन का पेड़ काटा था। गश्ती पुलिस की नजर उन पर पड़ गई थी। गश्ती दल को देख वह कार व पेड़ के कटे टुकड़े मौके पर छोड़ भागे लेकिन सूचना मिलने पर आसपास थानों की पुलिस ने उन्हें घेरने का प्रयास किया। डेढ़ किलोमीटर तक पीछाकर पुलिस एक आरोपी को दबोचने में सफल रही। उनके चोरी में उपयोग ली इलेक्ट्रिक आरी पुलिस ने बरामद की। इस दौरान एएसपी सिटी राजेश भारद्वाज के नेतृत्व में हाथीपोल थानाधिकारी बोराजसिंह भाटी और भोपालपुरा थानाधिकारी रतन चावला मय टीम के घेराबंदी की। घेराबंदी में हॉक को भी लगाया।