पूर्व संध्या पर सजाई रंगोली, पोस्टर प्रदर्शनी, शपथ
उदयपुर। पृथ्वीी दिवस पर मंगलवार को विविध आयोजन होंगे। वहीं कई जगह सोमवार से ही कार्यक्रम शुरू हो गए। गणगौर घाट पर आलोक इंटरेक्ट क्लब एवं हिरणमगरी के छात्र-छात्राओं ने रंगोली सजा, पोस्टर प्रदर्शनी लगाकर तीन दिनी कार्यक्रम का आगाज किया।
संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने प्रदर्शनी का अनावरण किया। पेसिफिक कॉलेज के 12 डॉक्टर भी विश्वक पर्यावरण दिवस के प्रति जन-जन में जागरूकता लाने की दृष्टि से इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। डॉ. कुमावत ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई तथा आग्रह किया कि वे पृथ्वी को पर्यावरण प्रदूषण से बचाने के लिए संकल्प करें। पृथ्वी दिवस मंगलवार को संस्थान के छात्र पृथ्वी दिवस पर्यावरण जनचेतना रैली में छात्र, छात्राएं भाग लेंगे तथा तीसरे दिन जनचेतना जगाने की दृष्टि से ‘हरित संकल्प’ कार्यक्रम होगा।
आज होंगे कई आयोजन
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वचविद्यालय के संघटक ओपन चाइल्ड डवलपमेंट सेंटर की तरफ से पथ्वी दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम होंगे। प्रवक्ता घनश्यानमसिंह भींडर ने बताया कि इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के बच्चों के लिए चि़त्रकला प्रतियोगिता होगी। इस विद्यार्थी चि़त्र बनाएंगे तथा उस पर सलोगन भी लिखेंगे। इसके अतिरिक्त भूगोल विभाग की तरफ से संगोष्ठि भी होगी।