उदयपुर। पिछोला झील पर रविवारीय श्रमदान का आयोजन चांदपोल नागरिक समिति, झील संरक्षण समिति एवं मेमोरियल ट्रस्ट के साझे में किया गया। यह श्रमदान स्वैच्छिकता के पुरोधा पद्म विभूषण डॉ. मोहन सिंह मेहता की स्मृति को समर्पित किया।
श्रमदान पश्चात हुए संवाद में झील के किनारे होटल एवं वाटिकाओं में शादी समारोह आदि के अवसरों पर पटाखे चलाये जाते है। उससे रंग सागर स्थित टापू एवं आसपास के पेड़ों पर डेरा डाले पक्षियों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। पिछोला में पानी का स्तर दिन प्रतिदिन घाट रहा है और उसमे निर्बाध समा रहे सीवरेज पर भी चिंता व्यक्त की गयी। श्रमदान में तेज शंकर पालीवाल, कुलदीपक, अम्बालाल नकवाल, नलिन व रामलाल गेहलोत समेत कई लोगो ने भाग लिया।