उदयपुर। हाड़ोती मन्सूरी वेलफेयर संस्थान के तत्वावधान में आयोजित निशुल्क इज्तेमाई शादी सम्मेलन में उदयपुर के लाइफ प्राग्रेसिव सोसायटी के सदर डॉ. खलील मोहम्म्द अगवानी को सोसायटी द्वारा सामाजिक,शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों सहित और नि:शुल्क इज्तेमाई शादी सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए समारेाह सम्मानित किया गया।
इस सम्मेलन के मुख्य संरक्षक हाजी अब्दुल गनी (गजक वाले)के नेतृत्व में 51 जोड़ों का नि:शुल्क निकाह हुआ। इस अवसर पर डॅा. अगवानी ने कहा कि कोटा की इस संस्थान ने हाजी अब्दुल गनी के नेतृत्व में टीम ने जो कार्य किया है वह मुस्लिम समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम है। संस्थान द्वारा आयोजित किये गये इस शादी सम्मेलन से समाज को एक नई दिशा मिलेगी। डॅा. अगवानी को हाजी अब्ुदल गनी, शहजाद खान मन्सूरी, अब्दुल सलीम, फारूख मन्सूरी,खलील मन्सूरी,अब्दुल सलीम, जूम्माजी मन्सूरी ने सम्मानित किया। 51 जोड़ो का नि:शुल्क निकाह कराये जाने पर डॅा. अगवानी ने भी हाजी अब्दुल गनी को सम्मानित किया।
सोसायटी द्वारा संचालित विद्यालय की प्राचार्या फराह शेख ने बताया कि सोसायटी द्वारा समर तोहफा नामक एक नया कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है जिसके तहत 30 जून तक सभी छात्र-छात्राओं को अरबी, उर्दु व संस्कृत की नि:शुल्क शिक्षा के साथ बेसिक कम्प्यूटर की शिक्षा भी दी जाएगी। निकाह कमेटी के संयोजक हाजी मोहम्मद रफीक ने बताया कि यदि कोई अभिभावक अपने बच्चों के लिए रिश्ता कराना चाहते है तो सोसायटी के कार्यालय में लडक़ा-लड़कियों के बायोडेटा उपलब्ध है। जिन्हें देखकर अपने पुत्र-पुत्री के लिए जोड़े को चयनित कर सकते है।