रोटरी डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग असेम्बली 26 से
उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 की ओर से 26 अप्रेल से शिल्पग्राम के समीप स्थित शौर्यगढ़ में प्रारम्भ हो रही दो दिवसीय रोटरी डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग असेम्बली में 1 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे नये सत्र वर्ष 2014-15 के डिस्ट्रिक्ट के 63 क्लबों के अध्यक्ष,सचिवों व निदेशक मण्डल सदस्यों को रोटरी के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि जनता के बीच जनता के लिए किए जा रहे सेवा कार्यो का सीधा लाभ जरूरतमंद एंव पीडि़तों तक पहुंचे।
असेम्बली में करीब 400 सदस्य भाग लेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कल क्लब की आयोजित हुई बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। मीट चेयरमैन अनुभव लाडिया ने बताया कि प्रान्तपाल निर्वाचित रमेश अग्रवाल के निर्देशन में तथा रोटरी क्लब हेरिटेज के नेतृत्व में अयोजित हो रही इस असेम्बली के प्रथम दिन रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के पूर्व निदेशक वाई. पी. दास सहित डिस्ट्रिक्ट के 10 पूर्व प्रान्तपाल उपस्थित रहेंगे। देश के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर कलकत्ता के ए. पी. सिंह, भुवनेश्वर की वेदुल रामा लक्ष्मी, दिल्ली के विनोद बंसल सहित अनेक मुख्य वक्ता रोटरी पदाधिकारियों को गहन प्रशिक्षण देंगें। असेम्बली में डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर रत्नेश कश्यप, मीट कौन्सिलर निर्मल सिंघवी भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में मीट कोर्डिनेटर संजीव जोधावत, मीट सचिव दीपक सुखाडिय़ा, क्लब अध्यक्ष आशीष बांठिया, क्लब सचिव राहुल भटनागर सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।