3-5 मई तक ओएमसी हेयर वर्ल्डकप में जाएंगे भारत से 11 सदस्य
उदयपुर। ओएमसी हेयर वर्ल्ड कप जर्मनी के लिए जाने वाले 11 सदस्यीय आईबा इंडियन टीम के सदस्यों ने बुधवार को उदयपुर में अपनी कला का प्रदर्शन किया। पंचवटी स्थित प्रभात स्पा सैलून परिसर में हुए समारोह में जाने-माने हेयर एक्सपर्ट मुम्बई के हरीश भाटिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन (आईबा) की 31 सदस्यीय टीम दिल्ली व मुम्बई से ओएमसी हेयर वर्ल्डकप फ्रेंकफुर्त (जर्मनी) के लिए 2 मई को रवाना होगी। 3 से 5 मई को होने वाले वर्ल्डकप मे हिस्सा लेने के लिए 50 देशों से 1500 से ज्यादा प्रतिभागी 38 कैटेगरी मे हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रत्येक दो वर्षों में होने वाले ब्यूटी उद्योग के इस महोत्सव में हेयर कट, हेयर स्टाईलिंग, हेयर कलर, नेल आर्ट, बॉडी आर्ट, ब्राइडल व स्टेज मेकअप के विश्वस्तरीय महारथी शामिल होंगे तथा अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संगीता चौहान ने बताया कि आईबा के सेलिब्रिटी ग्रुप के नेतृत्व में हिन्दुस्तान के इतिहास में पहली बार 12 सदस्यों की टीम आईबा इंडिया देश के ब्यूटी उद्योग का प्रतिनिधित्व करते हुए 6 माह की कड़ी मेहनत के बाद प्रतियोगीता मे कदम रखेगी। आईबा के ही नेतृत्व मे इससे पूर्व भी ’टीम आईबा इंडिया’ ने ताईवान एशिया कप में पहली बार हिस्सा लेते हुए जेन्ट्स प्रोग्रेसिव हेयर कट में उदयपुर शहर से पुष्कर सेन व कमलेश सेन ने ब्रोन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम ओएमसी के इतिहास मे दर्ज करवाया। ये वहां तीन टीम व दो व्यक्तिगत स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। जेन्टस प्रोग्रेसिव कट एण्ड स्टाईल में पुष्कर सेन, कमलेश सेन (उदयपुर) मिलन भाटिया (मुम्बई) 4 मई को होने वाली प्रतिस्पर्धा में इन्हें दो मेनिक्यून हेड पर अपनी कला का प्रदर्शन करना होगा, जिसके लिए पहली बार स्टाईलिंग के लिए 7 मिनिट दिये जाएंगे व दूसरे दौर में हेयर कट व स्टाईलिंग के लिए 15 मिनिट का समय मिलेगा।
लेकसिटी ब्यूटी क्लब की अध्यक्ष मन्जु शर्मा सचिव आशा कालरा, सेन क्षौर कलाकार मण्डल के सरक्षंक श्यामलाल सेन व सचिव शम्भूलाल सेन एचबीओ के राज्य महासचिव नीता पारेख व कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सेन व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे जिन्होंने आईबा इंडिया टीम को शुभकामनाएं दी।