उदयपुर। घर के बाहर नालियों में गंदगी फैलाने एवं शौच घर से सीधे सरकारी नाली में बहाने वाले दोषी व्यपक्तियों पर 500 रुपए जुर्माना किया गया। यह जुर्माना वार्ड 12 श्रीनाथजी मंदिर सोना सेहरी एवं कोलपोल क्षेत्र के निवासियों पर लगाया गया।
गुरुवार सुबह महापौर रजनी डांगी, स्वािस्य्गय समिति अध्यवक्ष पारस सिंघवी एवं स्वा स्य्ठा अधिकारी देवेन्द्र सैनी ने उक्ती क्षेत्र का दौरा किया जिसमें नालियों की सफाई एवं मलबा दोनों साथ-साथ हटवाए। सड़क किनारे पडे़ मलबे को भी उठवाया। सार्वजनिक मूत्रालय की सफाई करवाकर फिनाईल का छिड़काव करवाया गया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों के घर की लेट्रीन को सीधे पाईप द्वारा सरकारी नाली में बहाने व गंदगी फैलाने पर गोटूलाल पुत्र वल्लभदास बागोरा, श्यामसुन्दर पुत्र प्रभुलाल सोनी तथा राकेश पुत्र शांतिलाल कोठारी पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। कोलपोल में पारख समाज के नोहरे में कार्यक्रम का बचा हुआ खाना, कचरा आदि नहीं डालने पर समाज को पाबंद करने हेतु निर्देश प्रदान किए।