नैक टीम का दौरा, दूसरे दिन विभागाध्यक्षों से की बातचीत
उदयपुर। मानव संसाधन से संबद्ध नैक टीम का सुखाडि़या विश्वविद्यालय का दौरा दूसरे दिन भी जारी रहा। टीम ने दूसरे दिन विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों से बातचीत कर फीडबैक लिया। टीम के दौरे के बाद विश्वविद्यालय को ग्रेड मिलेगी। वर्ष 2004 में सुविवि को बी ग्रेड मिली थी। उसके बाद टीम का दौरा ही नहीं हुआ।
उल्लेखनीय है कि नैक टीम इन दिनों सुविवि के दौरे पर है। पहले दिन विश्वविद्यालय के नॉन टीचिंग स्टाफ से जानकारी ली गई थी। शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। गुरुवार को दूसरे दिन सभी विभागाध्यक्षों से व्यक्तिगत रूप से बुलाकर उनसे शिकायतें, सुझाव मांगे गए। तीसरे दिन अन्य बचे हुए स्टाोफ से नैक टीम जानकारी लेकर दिल्ली रवाना होगी।
क्या होगा ग्रेडिंग से : सरकारी एजेंसी होने के कारण यूजीसी भी नैक की सिफारिशों को मानती है। अगर नैक की टीम ने सुविवि को ए ग्रेड दी तो यूजीसी के अनुदान भी ए ग्रेड के अनुसार मिलेंगे जिससे विश्वविद्यालय में विकास की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी।