उदयपुर। सुन्दर दिखना किसे अच्छा नहीं लगता। वर्तमान में सुन्दर दिखना प्रोफ्रेशनल हो गया है। सुन्दर दिखने या शरीर में विभिन्न स्थानों पर जमी हुई चर्बी को निकालने के लिए टीवी पर कुछ भी देखने की आवश्यकता नहीं है। उसके लिए विशेषज्ञ के पास जाकर शरीर में जमी चर्बी को आसानी से निकाल बेडौल शरीर को सुन्दर बना सकते है।
यह कहना है कोस्मेटिक एण्ड प्लास्टिक सर्जन डॅा. जी. नागराज का। जो रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित ’मोटापा घटाना और जिसका हर उम्र के लोगों को लाभ ‘ विषयक वार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि मोटापा एक बहुत गंभीर समस्या बनता जा रहा है लेकिन उदयपुर की जनता मोटापा के प्रति अधिक जागरूक है और यहां की संस्कृति व खान-पान के कारण यहां के लोग मोटापा की समस्या से हैदराबाद की तुलना में कम ग्रसित है।
वर्तमान में शरीर के हर उस अंग की कोस्मेटिक सर्जरी संभव जहां चर्बी जमी हुई है जिसमें मेल एण्ड फिमेल के स्तन, हिप, चेहरा, कमर भी शामिल है। चर्बी की वजह से शरीर के बिगड़े संतुलन को ठीक किया जा सकता है।
क्या है फैट – अधिक मात्रा में वसायुक्त भोजन खाने से शरीर के विभिन्न अंगो में चर्बी जमा हो जाती है जिसे अब अत्याधुनिक मशीन के जरीये मात्र एक छिद्र के जरिये उस स्थान की चर्बी निकाल कर शरीर को पुन: ठीक किया जा सकता है। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने भी विचार व्ययक्त किए। सचिव सुरेन्द्र जैन ने अगले सप्ताह किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। डॅा. निर्मल कुणावत ने डॉ. जी. नागराज का परिचय दिया। अंत में प्रान्तपाल मनोनीत रमेश चौधरी ने डॉ. नागराज को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।