अहमदाबाद में कर रहे हैं स्वास्थ्य लाभ
उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया का अहमदाबाद के सेल्बी हॉस्पिटल में डॉ. विक्रम शाह द्वारा एक पांव के घुटने का सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन पश्चात् कटारिया वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।
भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि पीछले कई महिनों से श्री कटारिया के दोनों पॉंवों के घुटनों में काफी दर्द महसूस किया जा रहा था। श्री कटारिया को डॉक्टरों द्वारा कई समय पहले ऑपरेशन कराने की सलाह दी किन्तु कटारिया ने विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में पार्टी की जिम्मेदारियों को तरजीह देते हुए ऑंपरेशन चुनाव के बाद कराने का निर्णय लिया। इसी क्रम में श्री कटारिया 23 अप्रेल को अहमदाबाद पहुंच सेल्बी हॉस्पीटल में भर्ती हो गये जहॉं पर सरजरी पूर्व सभी जॉंचों के बाद शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे ऑंपरेशन थियेटर ले जाया गया जहॉं पर डॉ. विक्रम शाह के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने श्री कटारिया के एक पॉंव के घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार कटारिया को ऑपरेशन के बाद गहन चिकित्सा इकाई में स्थानान्तरित कर दिया गया है जहां वे स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। इसके बाद चिकित्सकों के गहन परीक्षण पर दूसरे पांव के घुटने के प्रत्यारोपण का निर्णय चिकित्सक दल द्वारा किया जायेगा। चिकित्सालय में कटारिया के साथ उनकी पत्नी अनिता कटारिया, पुत्रियां-दामाद, उदयपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्यााशी अर्जुनलाल मीणा आदि उपस्थित थे।
डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल द्वारा कटारिया के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर गुलाबबाग स्थित कमल तलाई के पास हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का सस्वर सात बार पाठ किया गया इस अवसर पर महापौर रजनी डांगी, डॉ. किरण जैन, जिला कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश खोखावत, मण्डल अध्यक्ष चंचल कुमार अग्रवाल, महामंत्री विष्णु प्रजापत आदि उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं ने बजरंगबली की प्रतिमा के सम्मुख आरती कर प्रसाद वितरण किया और कटारिया के मंगलमय जीवन के लिये कामना की।