सेवाभावियों ने लगाई प्याऊ, परिंडे
उदयपुर। दो दिन की बरसाती राहत के बाद अब वापस गर्मी ने अपने तेवर दिखा दिए हैं। शादी सीजन के कारण धानमंडी, बड़ा बाजार, सिंधी बाजार आदि अंदरुनी क्षेत्रों में फिर भी रौनक है। ग्रामीण इलाकों के निवासी यहीं खरीदारी करने आते हैं। अबूझ सावा माना जाने वाला अक्षय तृतीया का पर्व भी 2 मई को है।
दिहाड़ी वाले मजदूरों को गर्मी हो या सर्दी, काम तो करना ही है। चाहे वह ठेला चालक हो या मजदूर, गर्मी को सहते हुए भी काम करने पर मजबूर हैं। हर कोई गर्मी से बचाव के अपने अपने स्त,र पर जुगाड़ कर रहा है।
गर्मियों के तेवर के साथ ही विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने अपने अपने स्तर पर सेवा कार्य शुरू किए हैं। कहीं प्यााऊ शुरू की गई है तो कहीं पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए हैं। झील तालाबों के किनारे भी दोपहर में सूने पड़े रहते हैं। नारायण सेवा संस्थान निदेशक वन्दना अग्रवाल के अनुसार संस्थान के बडी़ ग्राम स्थित परिसर में 75 परिंडे लगाए गए हैं।