प्रवीण पालीवाल हत्याकांड, कई स्थानों पर भागता फिर रहा था
उदयपुर। शहर के शास्त्री सर्कल पर गत दिनों अपने परिवार के साथ खरीददारी कर रहे एक युवक को गोली मारकर हत्या करने की योजना में शामिल एक ओर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि होली की शाम को अपने परिवार के साथ शास्त्री सर्कल पर खरीददारी कर प्रवीण पालीवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी नरेश हरिजन, हत्या करने वाले दलपतसिंह, साहिल हरीजन, करणसिंह चंचल जैन उर्फ महाराज, विजय रावल और सुभाष लौहार और योजना बनाने मेें शामिल भारतनाथ को गिरफ्तार किया था। इस पूरे प्रकरण में पुलिस अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी।
जांच अधिकारी नरपतसिंह ने बताया कि इस प्रकरण की जांच के दौरान सामने आया कि इस हत्याकांड की योजना बनाने में किशनलाल पुत्र लोगरलाल खटीक निवासी थूर मदार भी शामिल है। जिस पर इसकी तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान सामने आया कि आरोपी साईफन चौराहे पर है और कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि हत्याकांड के बाद जगत से भारतनाथ और आरोपी किशनलाल दोनों पाली, बाली, फालना, अहमदाबाद, कोटा, रतलाम और भटेवर में छिप रहे थे। पुलिस आरेापी से शरण देने वालों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है।