परिजनों ने लगाया ठेकेदार पर प्रताडि़त करने का आरोप
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक ने विषाक्त सेवन कर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई ने ऑटो के ठेकेदार के खिलाफ उसके भाई को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लोकेश (23) पुत्र मनोहरलाल यादव निवासी मल्लातलाई अंबामाता ने 24 अप्रैल को विषाक्त वस्तु खा ली थी। उल्टियां करने पर परिजनों ने उसे एम.बी. चिकित्सालय में भर्ती करवाया था। जहां पर चिकित्सकों की पूछताछ में लोकेश के भाई ललित यादव ने अत्यधिक शराब पीना बताया। इस युवक की शनिवार को मौत हो गई। जिस पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाने से जाब्ता आया। पुलिस पूछताछ में मृतक लोकेश के भाई ललित ने बताया कि लोकेश ऑटो चालक का काम करता था और ऑटो चरक छात्रावास के पीछे रहने वाले राजू हरिजन का था। ललित ने बताया कि वह स्वयं भी कई सालों से राजू हरिजन का ऑटो ठेके पर लेकर चला रहा है। ललित ने आरोप लगाया कि राजू हरिजन ने उसके भाई को 10 हजार रूपए पूर्व में उधार दिए थे, जिस पर वह 5 प्रतिशत ब्याज ले रहा था। बड़ी मशक्कत के बाद 14 हजार रुपए में मामला निपटाया था। इसके साथ ही आरोप लगाया कि राजू हरिजन उसके भाई को परेशान कर रहा था और मनमाना ठेका वसूल था। ऑटो के घर के बाहर खड़ा रहने के बाद भी राजू पैसे ले रहा था। इसी से परेशान होकर उसके भाई ने विषाक्त खा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।