दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग असेंबली का समापन
उदयपुर। वेदुला रामालक्ष्मी ने रोटरी क्लब उदयपुर हेरिटेज द्वारा आयोजित दो दिवसीय रोटरी डिस्टिक्ट ट्रेनिंग असेंबली कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में मानवीय रिश्तों की महत्ता को समझाते हुए कहा कि समय आ गया हैं जब मानवीयता से जुडे हर रिश्तों को समझा जाये।
चाहे वह रिश्ता घर-परिवार से जुडा हो, कार्यालय क्षेत्र से जुडा हो या हमारी सामाजिक जिन्दगी से जुडा हो, उन्होने कहा कि रोटरी द्वारा जिस तरह पीडितो को सहायता मुहैया करवाई जाती हैं उससे स्वत: ही रिश्तों में स्पंदन उत्पन्न होता हैं और एक सेवा भाव का, आत्मीयता का रिश्ता बन जाता हैं। रोटरी ने अपने एक सौ नौ वर्ष की लम्बी सेवा यात्रा में सेवा कार्यो के जरीये मानवीय रिश्तों को जोड़ा है।
पूर्व प्रान्तपाल अजय काला ने कहा कि रोटरी क्लब हेरिटेज के युवा सदस्यों द्वारा आयोजित इस डिट्रिक्ट ट्रेनिंग असेम्बली कार्यक्रम के सफल आयेाजन ने यह सिद्ध कर दिया कि युवाओं में बहुत जोश होता है जो असंभव कार्य को भी संभव कर दिखाता है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का श्रेय जितना हेरिटेज क्लब की युवा टीम को जाता हैं उतना ही श्रेय इस कार्यक्रम में आये प्रमुख वक्ताओं एवं भाग लेने वाले 63 क्लबों के करीब 400 सदस्यों को भी जाता हैं। एक सौ नौ वर्ष पुरानी रोटरी जैसी स्वंय सेवी संस्था से और अधिक युवाओं को जोड़ा जाए ताकि रोटरी द्वारा किये जा रहे सेवा कार्याे का दायरा बढ़़ सके, जिससे पीडि़तों एवं जरूरतमंदो तक रोटरी अधिक पंहुच सकें।
पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि रोटरी क्लब उदयपुर हेरिटेज की युवा टीम ने इस बात को सार्थक कर दिया कि देश का भविष्य युवा पीढ़ी के हाथो में हैं और इस टीम ने एक यादगार टेनिंग प्रोगाम का आयोजन किया है जिसमें अनेक वक्ताओं के उद्बोधन को सुन कर निश्चित तौर पर रोटेरियन में उर्जा का संचार हुआ हैं जो रोटरी के आने वाले आयोजनों, सेवा कार्यो एवं प्रोजेक्ट में देखने को मिलेगा।
प्रान्तपाल अनिल अग्रवाल ने कहा कि इस दो दिवसीय आयोजन में मुख्य रूप से सात वक्ताओं ने सम्पूर्ण टेनिंग कार्यक्रम में काफी कुछ सिखाया हैं जो एक इन्द्रधनुषीय रंगों की तरह सभी के मन मस्तिष्क में छप चुका हैं।
निर्वाचित प्रान्तपाल रमेश अग्रवाल ने कहा कि ट्रेनिंग कार्यक्रम में रोटरी से जुडे नये सदस्यों को यह सिखाया कि रोटरी सम्पूर्ण रूप से मानव मात्र की सहायता के लिए बना एक मात्र क्लब हैं जो हर देश में,राज्य, शहर, हर गली-मोहलों में पीडि़तों की सहायता के लिए सदैव सेवा कार्य करता रहा हैं।
समापन सत्र से पूर्व आयोजित सत्र में रो. आशिष देसाई ने रोटरी क्लब द्वारा गुजरात भुकम्प त्रासदी में किये गये सराहनीय कार्यो का मार्मिक वर्णन करते हुए बताया कि गुजरात भुकम्प के पश्चात रोटरी क्लब पहला सेवा को समर्पित क्लब था जिसने गुजरात भूकम्प के बाद वहां की त्रासदी में बर्बाद हो गये लोगों को हर संभव मदद की उन्होन बताया कि किस तरह उन्होने अपने रोटेरियन साथियों के साथ भूकम्प त्रासदी से बर्बाद लोगों को खाना, दवाई, आश्रय एवं कई प्रकार की राहत मुहैया करवाई।
आज के समापन समारोह में पीडजी यशवन्त कोठारी ने वर्ष 2014-15 के लिए रोटरी का बजट प्रस्तुत किया। रोटरी क्लब उदयपुर हेरिटेज की टीम द्वारा विभिन्न सत्रों में अध्यक्ष्ता करने वाले वक्ताओं का का स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
रोटरी क्लब उदयपुर हेरिटेज भी हुआ सम्मानित – समापन समारोह में डीजीई रमेश अग्रवाल, आईपीडीजी आशीष अग्रवाल, निर्मल सिंघवी ने मीट चेयरमेन अनुभव लाडिया ने अपनी टीम के रोटरी हेरिटेज अध्यक्ष आश्ीाष बांठिया, मीट सेकेट्री संजीव जोधावत, क्लब सेकेट्री राहुल भटनागर, सदस्य के रूप मे धीरेन्द्र सचान, अजय साबला, शैलेश सिंघल, जितेन्द्र तलेसरा, गजेन्द्र सुयल, हितेश बंसल, ऋषि खत्री, राजेश भटनागर को स्मृतिचन्हि प्रदान कर सम्मानित किया एवं टीम के अन्य सदस्यों को इस आयोजन कि सफलता के लिए धन्यवाद दिया। समापन समारोह के सभी सत्रों का सफल संचालन डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर रत्नेश कश्यप द्वारा किया गया। समारोह मे रोटरी क्लब अध्यक्ष बी.एल.मेहता, सुरेन्द्र सिंह, गजेन्द्र जोधावत, रोटेरियन सीमा सिंह, स्वीटी छाबडा, मधू सरीन आदि प्रमुख रोटेरियन उपस्थित थे।