उदयपुर। इण्यिन एन्वायरमेन्ट सोसायटी के बैनर तले स्कूएली छात्र-छात्राओं के लिए नेचर ट्रिप का आयोजन किया गया। इसमें विद्या भवन प्रकृति साधना केन्द्र पर विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए ‘नेचर ट्रिप’ हुआ।
सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ. आर.के गर्ग द्वारा कैम्प में सेन्ट एन्थोनी, सेन्ट ग्रिगोरियस, सेन्ट्रल एकेडमी, सेन्ट मेरिज तथा आलोक स्कूल के करीब 64 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया एवं डॉ. विनय दवे ने छात्र/छात्राओं को ट्रेकिंग द्वारा विभिन्न पक्षियों एवं उनके घोंसलों को पहचानने तथा आकार के बारे में जानकारी प्रदान की। केन्द्र के समन्वयक डॉ. आर. एल. श्रीमाल ने पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति छात्रों की भूमिका पर प्रकाश डाला।