महापौर ने दौरे में करवाई साफ-सफाई
उदयपुर। नगर निगम ने मंगलवार को सुखाड़िया सर्कल-फतहपुरा क्षेत्र में अस्थायी अतिक्रमण हटाए। साथ ही साफ-सफाई भी करवाई। सुखाडि़या सर्किल पर केबिन संचालकों को चेतावनी दी गई कि केबिन की सीमा में रहकर ही व्यापार करें अन्यथा अनुज्ञा रद्द भी की जा सकती है।
महापौर रजनी डांगी, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी, आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ व अन्य अधिकारियों के साथ दौरा किया। महापौर ने क्षेत्र में चल रहे रोड वाइडनिंग के कार्य का भी निरीक्षण किया। यहां स्थित जल मंदिर की साफ-सफाई करवाई गई ताकि गर्मियों में पर्यटकों को पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके। सुखाड़िया सर्कल के आसपास लम्बे समय से अवरूद्ध नालियों की सफाई करवाकर पानी का बहाव व्यवस्थित किया गया तथा जहां नालियां क्षतिग्रस्त हैं उनकी मरम्मत करने और जरूरत मुताबिक नई नालियां बनवाने के भी निर्देश दिए गए। सड़क पर सामान व खिलौने फैलाकर व्यवसाय करने वालों को भी हटवाया गया और उन्हें पाबन्द किया गया कि भविष्य में यदि उन्होंने सड़क पर सामान फैला कर रखा तो सामान जब्त कर लिया जाएगा। महापौर के साथ उद्यान समिति अध्यक्ष सत्यनारायण मोची, अधिशासी अभियन्ता समर्थसिंह बाबेल व राजस्व शाखा तथा स्वास्थ्य शाखा के निरीक्षक भी थे। राजस्व समिति अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने बताया कि सुखाडिया सर्कल सहित पर्यटक स्थलों पर पूर्व अनुज्ञाधारी फोटोग्राफरों की अनुज्ञा को नियमित किया जाएगा जो बिना अनुज्ञा के इन स्थलों पर फोटोग्राफी कर रहे हैं, उन्हें ब्लेक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जा रही है।