उदयपुर। श्रम विधि सहायता केन्द्र, सवीना पर इंटक की ओर से उदयपुर संभाग के इंटक के सदस्यों की हुई बैठक में एक मई ’विश्व मजदूर दिवस’ धूमधाम से मनाने के लिए विचार विमर्श किया गया।
अध्यक्षता राष्ट्रीय इंटक के उपाध्यक्ष के. के. शर्मा ने की। बैठक में राजस्थान इंटक के सचिव राधेश्याम सेन ने कहा कि हमें भी श्रम सम्मेलन तथा पौधरोपण कार्यक्रम करना चाहिये। इस पर शर्मा ने कहा कि विश्व मजदूर दिवस पर उदयपुर संभाग के ’इंटक’ के 21 श्रमिक नेताओं को राज्य/केन्द्र इंटक के स्व. नेताओं के नाम के सम्मान-पत्र से भी सम्मानित किया जाएगा। 1 मई को सुबह 10 बजे श्रम विधि सहायता केन्द्र, सवीनाखेडा, सवीना पर इंटक का श्रम सम्मेलन एवं सम्मान समारोह व पौधरोपण होगा। संचालन राजस्थान इंटक नेता दिनेश हिंगड़ ने किया। सदस्यों को राजस्थान इंटक के उपाध्यक्ष हरीश आर्य ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।