जॉय का उदयपुर में आगमन
उदयपुर। बीएमडब्यून्ल इंडिया ने राजस्थान की लेकसिटी उदयपुर में अपनी नई डीलरशिप सांघी क्लासिक के शुभारंभ की घोषणा की। अब तक राजस्थान में बीएमडब्ल्यू ने करीब 600 से अधिक ग्राहकों का डेटाबेस तैयार कर लिया है और निरंतर विकास की संभावनाओं को देखते हुए जयपुर के बाद उदयपुर में बीएमडब्ल्यू की डीलरशिप का उदघाटन किया गया।
ई-95 मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया, अहमदाबाद बायपास पर स्थित सांघी क्लासिक के शोरूम में बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट फिलिप फॉन ज़ार ने कहा कि बीएमडब्ल्यू ने सात वर्ष पहले भारतीय लग्ज़री कार सेगमेंट की सूरत बदल दी थी। बीएमडब्यू्रे इंडिया द्वारा प्रमुख महानगरीय केन्द्रों और उभरते बाज़ारों में विश्वस्तरीय प्रीमियम डीलरशिप्स की पेशकश की जाती है, जिससे ग्राहकों को बेमिसाल अनुभव उपलब्ध होता है। बीएमडब्ल्यू डीलर नेटवर्क का विकास हमारे विज़न को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
सांघी क्लासिक के एमडी पुनीत सांघी ने कहा कि बीएमडब्ल्यू इंडिया के साथ हमारी साझेदारी 5 वर्ष पहले हुई शुरू हुई थी और इस समझौते की नींव भारत में प्रीमियम ऑटोमोबाइल्स की सेल्स और सर्विस में अत्यधिक उच्च स्टैंडर्डस की पेशकश पर आधारित है। बीएमडब्ल्यू ऑट इंडिया का प्रतिनिधित्व जयपुर में भी सांघी क्लासिक द्वारा ही किया जा रहा है। सांघी क्लासिक उदयपुर भारत में बीएमडब्ल्यू का 38वां शोरूम है। शोरूम में अंदर 2 कारों को प्रदर्शित किया जाएगा और विस्तृत ड्राइविंग गैलरी में अतिरिक्त कारों को प्रदर्शित करने में सक्षम है। शोरूम की डिज़ाइन रिसेप्शन एट द कार (आरएटीसी) और अरबन स्ट्रीट डिस्प्ले कॉन्सेप्ट पर आधारित है जो कि कंसल्टेशन लाउंज, सेल्स और डिस्प्ले एरिया के निकट ऑफ्टर सेल्स डेस्क के साथ सिग्नेचर बीएमडब्ल्यू लेआउट है।
कारों के लिये सर्विस ड्रॉप ऑफ के लिये इस इकाई में वर्तमान में वाहन जांच मौजूद है, जिन्हें जयपुर में बीएमडब्ल्यू सांघी क्लासिक में भेजा जाएगा। सांघी क्लासिक द्वारा बीएमडब्ल्यू के अन्य डीलरशिप की तरह ही इसके कर्मचारियों को सेल्स, सर्विस स्पेयर पार्ट्स और बिज़नेस सिस्टम्स के प्रबंधन में गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, ताकि ग्राहकों को बिक्री से पूर्व और पश्चात् श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान किया जा सके। साथ ही सर्विस इंजीनियरों की एक टीम को सिंगापुर, मलेशिया और जर्मनी में बीएमडब्ल्यू के प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है।