फायर सेफ्टी पर मॉकड्रिल
उदयपुर। भुवाणा स्थित सेलिब्रेशन मॉल में शुक्रवार को फायर सेफ्टी पर मॉक ड्रिल की गई, जिसमें किसी आगजनी की आपात स्थिति में किस तरह से बचाव कार्य किया जाये इस पर अभ्यास किया गया।
मॉल की द्वितीय मंजिल पर आग लगते ही सायरन बजा कर सभी को आगाह किया गया एवं सेफ्टी टीम से सदस्यों ने आग वाली जगह पर पहुँच कर अग्निषमन यंत्रों द्वारा आग पर काबू पाया, घायलों को आग वाली जगह से बाहर निकाल कर उनको कृत्रिम सांस दी एवं उनको स्ट्रेचर पर लिटा कर एम्बुलेन्स तक पहुँचाया । इस दौरान मॉल में उपस्थित दुकानदारों, ग्राहकों एवं अन्य सभी लोगों को आपातकालीन मार्ग से बाहर निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुँचाया गया । इस मॉक ड्रील में सरकारी विभागों का भी पूर्ण सहयोग रहा जिसमें अग्निशमन विभाग के असिस्टेन्ट फायर ऑफिसर जय सिंह, होम गार्ड निरीक्षक कमला षंकर, नरेन्द्र सिंह, पुलिस विभाग के थाना सुखेर से एएसआई मदनमोहन, कांस्टेबल जयसिंह, विक्रान्त सिंह, संजीव कुमार, चैन सिंह, मुकेष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑफिस से डॉ. ताराचन्द गुप्ता, मेल नर्स रमेशचंद मीणा आदि ने भाग लिया।