उदयपुर। लाईफ प्राग्रेसिव सोसायटी के सदर डॅा. खलील अगवानी ने 25 मई को आयोजित होने वाले तीसरे सामूहिक निकाह की सफलता के लिए आज कुरआन ख्वानी की दुआ की। साथ ही उदयपुर के स्थापना दिवस व ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स पर सभी शहरवासियों को बधाई दी।
मौलाना मोहम्मद रिजवान अशफाकी के नेतृत्व में करआनखानी की गई तथा वतन की खुशहाली व सामूहिक निकाह में अधिकाधिक जोड़ों के भाग लेने की दुआ की गई। महिला संयोजक फराह शेख ने बताया कि दुल्हनों के लिए रोजगारपरक सिलाई एवं कम्प्यूटर का विशेष प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। निकाह कमेटी के संयोजक हाजी मोहम्मद रफीक ने बताया कि सामूहिक निकाह की तैयारियंा जारी है। इस बार निकाह के लिए अलग से विश्ेाष इंतजाम किये जाऐंगे। पुरूष समन्वयक हाजी सलीम अगवानी ने बताया कि निकाह कमेटी ने नाथद्वारा, राजनगर, कांकरोली, रायपुर, बोराना,पोटला, भीलवाड़ा, आदि क्षेत्रों का दौरा पूर्ण किया। जिसके बेहतर नतीजे सामने आ रहे है।
निकाह कमेटी की बैठक में अजीज खिलजी, फराह शेख, शाहिदा बानू, रिरजवान अशफाकी, हाजी मोहम्म्द रफीक,मुस्तफा रज़ा, शौकत अली, हाजी सलीम अगवानी, शमीम बानू, राबिया, सलीम रज़ा, साजिद हुसैन, पार्षद मोहम्मद खलील, युसुफ अगवानी, हुसैन अली ने भाग लिया। इस अवसर पर नगर को स्वच्छ रखने के लिए सारेसायटी की ओर से नगर निगम महापौर का स्वागत भी किया गया।