नई पुलिया पर श्रमदान
उदयपुर। झील हितैषी नागरिक मंच, कृति सेवा मंच व हक कमेटी के तत्वावधान में स्वरूपसागर झील स्थित नई पुलिया के दोनों ओर श्रमदान कर काफी मात्रा में अपशिष्ट सामग्री निकाली।
झीलों की महत्ता : श्रमदान के पश्चात एक व्यक्ति आया और उसने पुलिया के उपर से धार्मिक पुस्तकों का थैला झील में डाल दिया। तभी सभी श्रमदानियों ने उसे झील व पानी की महत्ता को समझाया साथ ही धार्मिक ग्रन्थों के बारे में भी समझाया कि किसी भी धर्म के धार्मिक ग्रन्थों को पानी में नहीं डालकर उन्हें अन्यत्र कहीं जमीन में गड्डा खोदकर गाड़ दें/दफन कर दें ताकि उनकी बेअदबी न हो।
श्रमदान में हुए शामिल : आज के श्रमदान में झील हितैषी नागरिक मंच के हाजी सरदार मोहम्म द, कमलेश पुरोहित, भंवरलाल शर्मा, भंवर भारती, सागरानंद सरस्वती, किशोर गहलोत, जुल्फीकार अहमद शेख, शांतिलाल लुहार, बदरीलाल, हाजी नूर मोहम्म्द, ए आर खान, मोहिब रजा, अरबाज खान व हज कमेटी के जहीन खान, शाहनवाज, फिरोज रफी•, आसिफ, शादाब, मोहसिन, परवेज, मकसूद, जुनेद, सलीम, साजिद ने भाग लिया।
सीसी कैमरे लगाकर की जाए निगरानी : सभी श्रमदानियों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि लोग झीलों को कचरा पात्र समझकर आये दिन बेखौफ होकर गन्दगी डाल रहे है। ऐसे लोगों पर सतत कार्रवाई की जाए। साथ ही झील किनारों पर जितने भी पुलिया बने हुए है। उन पर सीसी कैमरे लगाये जावे। ताकि गन्दगी डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।