वर्ष के भर के सेवा कार्यो का ब्यौरा दिया डीजी की अदालत में
उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रांतपाल अनिल अग्रवाल ने कहा कि जनहित में किए जा रहे सेवा कार्यों के बारे स्व मूल्यांकन नहीं करें क्योंकि ऐसा करने से उन सेवा कार्यों की गति को ठहराव मिलता है।
वे कल रोटरी क्लब एलिट की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि समय किसी का इन्तजार नहीं करता है, इसलिए तय समय में पीडि़तों की हरसंभव मदद को तैयार रहना चाहिये। किसी भी पीड़ा को मिटाने में कामयाब हो पाएं तो निश्चित रूप से उस दिन हम सही मायनों में रोटेरियन बन पाएंगे। जीवन में हम जितना बांटेंगे, उतना ही अधिक पायेंगे।
नये इनोवेशन के रूप में हुई डीजी की अदालत : रोटरी क्लब एलिट द्वारा सत्र 2013-14 में किये गये सेवा कार्यों का ब्यौरा प्रांतपाल के समक्ष देने के लिए नये इनोवेशन के रूप में डीजी की अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता व सचिव रमेश मोदी को आरोपी बनाया गया और वकील की भूमिका सहायक प्रांतपाल निधि सक्सेना ने निभाई। जज के रूप में प्रांतपाल अनिल अग्रवाल ने बखूबी अपना निर्णय दिया। वकील सक्सेना ने दोनों पर वर्ष पर्यन्त किए गये सेवा कार्यों पर आरोप लगाए लेकिन दोनों ने आरोपों का न केवल बखूबी जवाब दिया वरन् अपने बचाव में गवाहों को भी पेश किया। क्लब के इस नये इनोवेशेन की प्रांतपाल ने मुक्त कंठ से सराहना की।
रोटरी क्लब एलिट सर्विस ट्रस्ट का गठन- क्लब ने इस अवसर पर प्रांतपाल के समक्ष रोटरी क्लब एलिट सर्विस ट्रस्ट का गठन किया। ट्रस्ट में सुधीर दुगड़, प्रदीप गुप्ता, प्रमोद राठी, यशवन्त मण्डावरा, सुनील लढ़ा, आशीष चोर्डिया, दिलीप सिंह, लवकुश जवेरीया, के. एस. राठौड़ सहित 12 सदस्यों को ट्रस्टी बनाया गया।
6 पीएचएफ बने : समारोह में 6 सदस्य प्रमोद राठी, दिलीपसिंह, निधि सक्सेना, प्रदीप गुप्ता, के. एस. राठौड़ व सुधीर दुगड़ पीएचएफ बने। संचालन सचिव रमेश मोदी व पुनीत सक्सेना ने किया। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन दिया। पूर्व में पूनम मोदी ने ईश वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में अंध विद्यालय के वीरेन्द्र्र सिंह व अन्य बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न रोटरी क्लबों के पदाधिकारी उपस्थित थे।