लाखों की नकदी ले भागे
उदयपुर। उदयपुर एवं सीमा से लगते चित्तौाड़गढ़ जिले के चार पेट्रोल पम्पोंप पर लुटेरों ने गत रात्रि खूब दादागिरी की। वारदातों में ये न सिर्फ रकम ले भागे बल्कि कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। घटनाएं उदयपुर के मावली, घणोली एवं भटेवर तथा चित्तौ ड़ के कपासन में हुई।
जानकारी के अनुसार गत रात्रि मावली के उदयपुर रोड स्थित मंगलम पेट्रोल पम्पा पर रात करीब दो बजे दो जने आए और वहां बैठे पेट्रोल पंपकर्मियों से गाड़ी का पंक्चतर निकालने की बात पूछी। पंपकर्मियों ने गाड़ी के बारे में पूछा तो उन्हों ने ट्रक का पंक्चंर बताया। पंपकर्मियों को उनका हुलिया देखकर शक हुआ। तभी उन दोनों ने पिस्टंल उन पर तान दी। उनके चार साथी और आ गए। छह जनों ने पंपकर्मियों एवं एक ग्राहक को बांधकर कुल 1.21 लाख रुपए ले भागे। बाद में मुश्किल से कर्मियों ने एक दूसरे को खोलकर पंपमालिक को सूचना दी। सूचना पर मावली थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और डबोक टोल नाके पर सीसीटीवी फुटेज देखे लेकिन स्थिति स्प ष्टन नहीं हुई। यहां से डबोक थानांतर्गत घणोली में पेट्रोल पंप पर पहुंचे। वहां भी इसी तरह की वारदात की और वहां से 1.20 लाख रुपए ले भागे। कर्मचारियों ने खुद को आजाद करवाकर पुलिस को सूचना दी। यहां कार्रवाई शुरू की ही थी कि सूचना मिली कि भूतपुरा स्थित पेट्रोल पंप पर भी वारदात हुई। थाने से मौके पर जाब्ता गया और जांच शुरू की। वहां से करीब 5.50 लाख रुपए ले भागे। कपासन स्थित पेट्रोल पंप से करीब 15 हजार रुपए लुटेरे ले भागे।