उदयपुर। शहर में बहुमंजिला इमारतों एवं काम्पलेक्सों के निर्माण की बढ़ती हुई गति को देखते हुए नगर निगम ने राज्य सरकार से आग लगने की स्थिति सुरक्षा के लिये स्नॉ र्कल लेडर (हाईड्रोलिक प्लेटफार्म) उपलब्ध करवाने का का आग्रह किया है।
महापौर रजनी डांगी ने स्थानीय निकाय विभाग को लिखे पत्र में बताया कि पूर्व में निगम ने स्नॉौर्कल लेडर खरीदने की स्वीकृति चाही थी जिसके उतर में अवगत कराया गया कि स्नॉ र्कल लेडर राज्य सरकार अपने स्तर पर क्रय कर उपलब्ध करवा देगी। लम्बे समय बाद भी यह सुविधा निगम को नहीं मिल पायी है। महापौर ने कार्यवाही से अवगत कराने तथा जन सुरक्षा की दृष्टि से स्नॉमर्कल लेडर निगम को जल्दी ही उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है।