उदयपुर। लाइफ प्रोग्रसिव सोसायटी के बैनर तले 25 मई को नगर निगम प्रांगण में होने वाले तीसरे आम मुस्लिम इज्तेमाई शादी सम्मेलन (सामूहिक विवाह) के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। इस संबंध में सोसायटी कार्यालय में शनिवार को पार्षद मोहम्मद खलील की अध्यक्षता में हुई बैठक में अन्य कई निर्णय किए गए।
सोसायटी के सदर डॉ. खलील मोहम्मद अगवानी ने बताया कि महिला पुरुष संयोजकों के साथ विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया जो सम्पूर्ण आयोजन की जिम्मेदारी संभालेगी। इससे पहले मौलाना मोहम्मद रिजवान अश्फाकी ने कुरात की तिलावत कर मीटिंग की शुरुआत की। पुरुष संयोजकों में पार्षद मोहम्मद खलील, हाजी अब्दुल करीम दीवान, जफर जिलानी तथा महिला संयोजकों में फरहा शेख, अकीला बानू तथा नीलोफर बानू को शामिल किया गया। निकाह कमेटी में मौलाना मोहम्मद रिजवान अशफाकी, अकीलुद्दीन सक्का एवं हाजी रफीक मोहम्मद कुरैशी तथा निकाह कमेटी (महिला) में शाहीन शेख व राबिया खानम को शामिल किया गया।
समन्वयक की पुरुष कमेटी में हाजी सलीम मोहम्मद अगवानी, मोहम्मद याकूब गौरी व महिला कमेटी में नसीम बानू व फातिमा, फाइनेंस कमेटी में शाजिया, फराह शेख, अजीज मोहम्मद खिलजी, निगरानी कमेटी (पुरुष) नासिर खान, मोहम्मद अयूब, मुस्तफा शेख व इरफान खान तथा निगरानी कमेटी (महिला) में श्रीमती सोहराब व श्रीमती शहाना को शामिल किया गया। संयोजक कमेटी में शहजाद अहमद, मुस्तफा रजा, साजिद हुसैन, अकरम खान, सलीम रजा, वलीमा कमेटी पुरुष में यूसुफ मोहम्मद, अब्दुल हमीद, मोहम्मद फराज, अशरफ खान, रईस खान, रफीक शेख, निजाम शाह एवं अब्दुल कादिर मंसूरी तथा वलीमा कमेटी (महिला) में श्रीमती शमीम बानू, राबिया खान, रिजवाना रिजवी, प्रचार कमेटी में जाकिर हुसैन घाटीवाला, सैय्यद फारुख अली, यूनुस खां, दिनेश गोठवाल, इरशाद खान, फिरदौस खान, संचालन कमेटी में आमिर मोहम्मद, फराह शेख, हाजी जमील खान, मेडिकल कमेटी में डॉ. खुर्शीद, डॉ. फरहान, आबिद खान, परवेज अहमद कुरैशी शामिल किए गए।
धोली बावड़ी के पूर्व सेके्रट्री शौकत अली ने बताया कि आयोजन की सम्पूर्ण तैयारियां हो चुकी हैं। इस बार आयोजन को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। महिला संयोजक फराह शेख ने बताया कि दुल्हनों के लिए विशेष निशुल्क सिलाई, कम्प्यूटर, हिना इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सिलाई प्रशिक्षण के बाद हाथ की सिलाई मशीन निशुल्क प्रदान की जाएगी। जाकिर हुसैन घाटीवाला ने सोसायटी के कार्यों पर रोशनी डालते हुए सभी को तन, मन से जुडऩे की अपील की।