उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय में शनिवार को हुए वार्षिकोत्स व हरितिमा 2014 में छात्र दर्शक झूम उठे। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों से रोल मॉडल बन कर विश्वविद्यालय के साथ ही देश व प्रदेश की कृषि विकास में सहभागी बनने की अपील की।
विशिष्ट अतिथि यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रधान लाल सिंह ने कहा कि महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को देखकर अभिभूत हूं। अधिष्ठाता डॉं. एस. आर. मालू ने महाविद्यालय में चल रही विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष आरसीए के 33 विद्यार्थियों ने भाकृअप की नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय की पहचान बनाई है। साथ ही अनेक विद्यार्थियों ने डीएसटी एवं इंस्पा यर फैलोशिप भी पाई है।
अतिथियों ने शैक्षणिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए। स्नातक स्तर पर वरीयता सूची में प्रथम रहने पर सोनाली अग्रवाल को प्रथम वर्ष, सुमन लढ्ढा को द्वितीय वर्ष, दिव्या चौहान को तृतीय वर्ष व रूपल धूत को चतृर्थ वर्ष में सम्मानित किया गया। स्पोर्टस में जनरल कैप्टन चतुर्थ वर्ष के अमिन एवं छात्राओं में कैप्टन पिंकी मीना रही। सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट का सम्मान मनोहर सिंह सोलंकी एवं सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक गरिमा चौधरी को प्राप्त हुआ। अन्तर विश्वविद्यालयी एग्री यूनिफेस्ट में भाग लेने सुनयना भिमावत सहित अनेक विद्यार्थियों को अन्तर विश्वविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये प्रमाण-पत्र दिए गए। महाविद्यालय स्तर पर खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये अनेक विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
वार्षिकोत्सव हरितिमा 2014 कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रतिष्ठित वार्षिक पत्रिका प्रबुद्ध कृषक 2013-14 का विमोचन किया गया। पत्रिका के संपादन का कार्य अधिष्ठाता एवं मुख्य संपादक डॉ. एस. आर. मालू के मार्गदर्शन में संपादक मंडल के सदस्यों डॉ. बी. उपाध्याय, डॉ. एस. के. खंडेलवाल, डॉ. देवेन्द्र जैन एवं डॉ. एम. के. शर्मा के साथ-साथ छात्र संपादक स्वाति, आशुतोष खंडेलवाल, पलाश शर्मा, संजय भट्ट एवं सोनाली अग्रवाल के द्वारा पूर्ण किया गया। इस अवसर पर डॉ. के. बी. शुक्ला एवं डॉ. सुनील पारीक के द्वारा संकलित आर.सी.ए. एट ए ग्लांस एवं दो अन्य फोल्डर का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। संचालन आशुतोष खंडेलवाल, भाग्यश्री फोगाट, निखिल खण्डेलवाल एवं निधि अरोड़ा ने किया। धन्यवाद सुरजा राम ने दिया।