पेसिफिक मेडिकल कॉलेज ने सायरा में लगाया शिविर
उदयपुर। भीलों का बेदला प्रतापपुरा उदयपुर स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल एवं महाराणा मेवाड़ मीरा विद्या मन्दिर की ओर से सायरा के ढिकोडा़ में निशुल्क जॉच एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया।
संस्थान के प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डॉ. एस. एस. सुराणा ने बताया कि चिकित्सा शिविर में जनरल फिजिशियन, जनरल सर्जरी, बाल रोग, अस्थि रोग, दंत रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग एवं नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञों द्वारा रोगियों का निशुल्क उपचार किया गया। चिकित्सा शिविर प्रभारी डॉ. एस. एस. गुप्ता ने बताया कि शिविर में मेडिसन में 167, सर्जरी में 14, ऑर्थो में 42, गायनिक में 27, आई में 67, ईएनटी में 18, स्किन में 30 मरीजों सहित लगभग 450 रोगियों की निशुल्क जांच व उपचार किया गया। सहायक शिविर प्रभारी अनिल सहदेव ने बताया कि शिविर में मरीजों की ब्लड शुगर एवं हीमोग्लोबिन की निशुल्क जांच की गई व समस्त रोगियों को निशुल्क दवाएं वितरित की गई। गम्भीर रोगियों की समस्त जांचें एवं ऑपरेशन पीएमसीएच में निशुल्क किए जाएंगे।