मिस उदयपुर बनी रसलीन नरूला तो मिसेज उदयपुर परम अरोड़ा
उदयपुर। रोटरी क्लब उदय की ओर से एश्वर्या कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम तुसी ग्रेट हो का कल रंगारंग फैशन शो के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जहां तुसी ग्रेट हो के खिताब की विजेता रक्षा शर्मा को कलर टीवी तथा प्रथम रनर अप वैशाली मोटवानी को मिक्सर ग्राइण्डर पुरूस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।
मिस उदयपुर का खिताब रसलीन नरूला को होम थियेटर तो मिसेज उदयपुर का खिताब श्रीमती परम अरोड़ा को पुरूस्कार स्वरूप फ्रिज, मिस उदयपुर की प्रथम रनर अप प्रीति गुप्ता को हेयर डायर व मिसेज उदयपुर की प्रथम रनर अप स्वरांजलि भटनागर को पोर्टेबल डीवीडी पुरूस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॅा. रीतू वैष्णव ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि रोटरी के पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी व आकाशवाणी के उप महानिदेशक माणिक आर्य थे तथा निर्णायक मण्डल में आरएनटी मेडकील कॉलेज की वित्तिय सलाहकार श्रीमती भारती राज व ऐश्वर्या कॉलेज की डॉ सीमा सिंह थी। अतिथियों ने पुरूस्कार प्रदान कर व क्राउन पहनाकर विजेताओं को सम्मानित किया।
क्लब अध्यक्ष शालिनी भटनागर ने बताया कि इनके अतिरिक्त २२ ईनाम और दिये गये मुख्यत: बेस्ट डांसर का पुरूस्कार मीनू वैष्णव, बेस्ट सिंगर का दीपश्री, बेस्ट फोटोजनिक फेस का प्रीति गुप्ता, बेस्ट समाईल का अनुराधा सुहालका, बेस्ट नेल आर्ट का हरलीन नरूला, बेस्ट लोंग हेयर का रेशमा वर्मा, बेस्ट हेयर स्टाईल का वैशाली मोटवानी, बेस्ट ऑल राउण्ड पार्टीसिपेन्ट का पुरूस्कार डॅा. स्मिता सुनारिया को प्रदान किया गया। धन्यवाद की रस्म सहसंयोजक अशोका पैलेस के मुकेश माधवानी द्वारा दी गई।