प्रसिद्व साहित्यकार नंद चतुर्वेदी, भीलवाड़ा के उद्योगपति रामपाल सोनी, विधायक वासुदेव देवनानी शामिल हैं इनमें
उदयपुर। यह चार पीढि़यों के अभियंताओं का संगम था। मौका था विद्या भवन पॉलीटेक्निक से पचास वर्ष पूर्व 1964 व पच्चीस वर्ष पूर्व 1989 मे उत्तीवर्ण विद्यार्थियों के सम्मान व यादें बांटने का, जब वर्ष 1960, 1980 के दशक व वर्तमान में पढा़ने व पढ़ने वाले शिक्षक व विद्यार्थी एक साथ मौजूद रहे।
विद्या भवन पॉलीटेक्निक के पूर्व विद्यार्थी संघ द्वारा आयोजित एल्यूमनी मीट मे 91 वर्षीय शिक्षक प्रसिद्व साहित्यकार नंद चतुर्वेदी का अभिनंदन हुआ। 50 वर्ष पूर्व विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग विषयों के अतिरिक्त मानविकी विषय पढाने आते थे नंद बाबू। वे होस्टल के वार्डन भी थे। उनके पढा़ये विद्यार्थी स्व यं बुजुर्ग हो चुके हैं लेकिन उन्होंने उसी विद्यार्थी भाव से नंद बाबू को कार्यक्रम में बुलाया व उनका अभिनंदन किया।
1964 बैच के विद्यार्थी और भीलवाड़ा की संगम इण्डिया लिमिटेड के मालिक रामपाल सोनी खासतौर पर कार्यक्रम में पहुंचे तथा तत्कालीन सहपाठियों व शिक्षकों के साथ यादें ताजा की। सोनी ने वर्तमान में अध्यंयनरत विद्यार्थियों को कठिनाइयों से नहीं घबराने तथा आधुनिक तकनीक से अद्यतन रहने की सीख दी। सोनी ने संस्था के जरूरतमंद मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉकलरशिप देने की घोषणा की साथ ही संस्था को एक लाख रुपए भी भेंट किए।
1984 के विद्यार्थीयों ने कक्षा कक्षों मे परिवार सहित बैठकर अपने विद्यार्थीकाल का स्मरण किया। पूर्व विद्यार्थियों ने संस्था में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए आर. ओ. संयंत्र भेंट किया। पूर्व प्राचार्य, पूर्व तकनीकी शिक्षा मंत्री व वर्तमान में अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी भी कार्यक्रम में पहुंचे। देवनानी ने पच्चीस वर्ष पूर्व उत्तीअर्ण हर विद्यार्थी को नाम से पुकारा तो खुशी का माहौल हो गया। कार्यक्रम मे पूर्व विद्यार्थी संघ के संस्थापक अध्यक्ष वास्तुविद बी. एल. मंत्री, अध्यक्ष पूर्व अधीक्षण अभियन्ता जी. पी. सोनी, विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष रियाज तहसीन, प्राचार्य अनिल मेहता ने सभी को दीर्घायु स्वस्थ जीवन, उतरोतर प्रगति की शुभकामनाएं देते हुए संस्था विकास में जुटने का आग्रह किया। संयोजन सुषमा त्रिवेदी ने किया। आभार महासचिव जयप्रकाश श्रीमाली ने जताया।